Sakari naukri India |
- HTET - हरियाणा टीचर एलजिबिलिटी टेस्ट
- बिभिन्न जिलों के चयनित फजिीयों की सूची : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 09/02/2015
- टीईटी अभ्यर्थियो ने अनारक्षित वर्ग मे 105 व आरक्षित वर्ग मे 97 अँक पाने वाले अभ्यर्थियो को नियुक्ती देने की माँग की
- ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - 09 Feb 2015
- नवनियुक्त जिलाधिकारी आज़मगढ़, श्री सुहास एलवाई ने किया BSA ऑफिस का निरीक्षण
- शिक्षकों की तैनाती के लिए अगड़े व पिछड़े ब्लॉकों की सूची होगी खत्म : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 09/02/2015
- Joining Virol : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 09/02/2015
- after resign : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 09/02/2015
- पद पड़े रिक्त, भर्ती में आनाकानी - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 09/02/2015
- Dharna updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 09/02/2015
- Our stand in greatest judiciary of India : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 09/02/2015
- List for 950 posts will be released Soon : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 09/02/2015
- अगली सुनवायी 10 फ़रवरी को होगी - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 09/02/2015
- TGT Pariksha updates
- केंद्रीय विभागों में होंगी बड़े पैमाने पर भर्तियां
- वेबसाइट पर डाली श्रेणीवार कटऑफ - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 09/02/2015
- शिक्षकों की मांग, जुलाई से ही शिक्षा सत्र शुरू - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 09/02/2015
- प्रशिक्षुओ को मानदेय समय से मिलने की संभावना।
- Various Job posts by Tripura PSC : Last date 28/02/2015
- Various Job posts by Himachal PSC : Last date 05/03/2015
- शाहजहांपुर updates - बीएसए दफ्तर से ले सकते नियुक्ति पत्र
HTET - हरियाणा टीचर एलजिबिलिटी टेस्ट Posted: 09 Feb 2015 05:23 AM PST इस साल होने वाली एचटेट (हरियाणा टीचर एलजिबिलिटी टेस्ट) परीक्षा ऑनलाइन होगी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ऑनलाइन के साथ-साथ परीक्षार्थियों को ऑफ लाइन की सुविधा भी देगा। ऑनलाइन परीक्षा देने वालों को शिक्षा बोर्ड खास रियायत देगा। इस प्रक्रिया के तहत परीक्षार्थी को मनचाहा सेंटर मिल सकता है। अब तक कैट-जेईई (मेन) जैसी परीक्षा ऑनलाइन होती हैं, लेकिन हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया, जहां अध्यापक पात्रता परीक्षा ऑनलाइन होगी। शिक्षा बोर्ड ने इस साल प्रस्तावित एचटेट की परीक्षा ऑनलाइन कराने की तैयारी आरंभ कर दी है। बोर्ड ने तय किया है कि जो परीक्षार्थी ऑनलाइन परीक्षा का ऑप्शन लेगा, उसे शिक्षा बोर्ड अपनी पसंद का परीक्षा केंद्र चुनने की छूट देगा। इसमें छोटी-सी शर्त भी है कि यह छूट परीक्षा केंद्र की उपलब्धता के आधार पर ही मिल पाएगी। ऑनलाइन परीक्षा का ऑप्शन चुनने वालों को एक सुविधा और मिलेगी। परीक्षा के बाद परीक्षार्थी को उसकी आंसर शीट भी मिलेगी। आंसर शीट शिक्षा बोर्ड इम्तिहान के बाद परीक्षार्थी को ई-मेल पर उपलब्ध कराएगा। दो लेवल के परीक्षार्थियों के लिए एचटेट परीक्षा के दो लेवल की परीक्षा देने के इच्छुक परीक्षार्थी को ऑनलाइन और ऑफलाइन एग्जॉम में से से ऑप्शन चुनना होगा। ऐसा नहीं हो सकता कि एक लेवल की परीक्षा में ऑनलाइन ऑप्शन मिल जाए और दूसरे लेवल में ऑफ लाइन। 4 लाख तक पहुंच जाती है परीक्षार्थियों की संख्या हर बार एचटेट परीक्षा में परीक्षार्थियों की तादाद चार लाख से ज्यादा पहुंच जाती है। इतने परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा वाकई चुनौतीपूर्ण है। ऐसा माना जा रहा है कि ऑनलाइन परीक्षा का ऑप्शन चुनने वालों की संख्या आधे से भी कम हो सकती है। सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
बिभिन्न जिलों के चयनित फजिीयों की सूची : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 09/02/2015 Posted: 08 Feb 2015 10:44 PM PST जाचोंपरान्त पाये गये बिभिन्न जिलों के चयनित फजिीयों की सूची गोंडा ३३५ बहराइच १७५ शाहजहांपुर ५५० हरदोई २२६ सीतापुर ३७४ लखीमपुर ४३५ सोनभद्र २३५ बलरामपुर १८५ सिद्धार्थनगर२९० आजमगढ २९४ आगे जांच जारी है आप सभी से निवेदन है अपने जिलों की चयनित सूची लेकर मूल सी.डी से मिलानकर फर्जीयों को बाहर करें।। सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
Posted: 08 Feb 2015 10:44 PM PST जागरण फैजाबाद टीईटी अभ्यर्थियो ने अनारक्षित वर्ग मे 105 व आरक्षित वर्ग मे 97 अँक पाने वाले अभ्यर्थियो को नियुक्ती देने की माँग की है इसको लेकर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियो ने गुलाबबाड़ी मे बैठक की और प्रदेश सरकार से इस दिशा मे कदम उठाने की माँग की अभ्यर्थियो ने कहा यदि प्रदेश सरकार ऩे इस दिशा मे कदम ना उठाया तो आँदोलन किया जायेगा बैठक मे अतुल पाठक गीताँजली दुबे पुष्पलता शिवम पाण्डेय आदर्श मिश्रा मनोज तिवारी शैल चर्तुवेदी आदि मौजूद थे सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - 09 Feb 2015 Posted: 08 Feb 2015 08:22 PM PST ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - 09 Feb 2015
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
नवनियुक्त जिलाधिकारी आज़मगढ़, श्री सुहास एलवाई ने किया BSA ऑफिस का निरीक्षण Posted: 08 Feb 2015 08:20 PM PST नवनियुक्त जिलाधिकारी आज़मगढ़, श्री सुहास एलवाई ने किया BSA ऑफिस का निरीक्षण, दिए निम्नलिखित निर्देश :- 1. पानी से साफ कराकर कार्यालय को साफ सुथरा करें| 2. केवल जनपद मुख्यालय के आस-पास के स्कूल ही नही दूरस्थ स्कूल का भी निरीक्षण करें जिसकी रिपोटिंग नियमित रूप से की जाये तथा जो भी निरीक्षण करें उसकी फोटोग्राफी अवश्य करें| 3. एक टोलफ्री नंबर कि स्थापना करें ताकि कोई भी व्यक्ति,स्कूल में अध्यापक present है या नहीं, MDM, पठन-पठान इन सब की जानकारी दे सके| 4. सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी नियमित स्कूल का निरीक्षण करें, उन्हें एक सरकारी सिम उपलब्ध कराया जाये| 5. इसके साथ ही ग्राम प्रधानों तथा "शिक्षामित्रों" से भी सम्पर्क कर अध्यापकों के विषय में जानकारी लेते रहें| तो क्या अब "शिक्षामित्र" अध्यापकों की रिपोर्टिंग करेंगे,तो फिर उनकी रिपोर्टिंग कौन करेगा? क्या ये सिर्फ रिपोर्टिंग होगी या मोनेटरिंग ? क्या बच्चों के पठन-पठान की जिम्मेदारी सिर्फ अध्यापकों की है? अधिकारी,अभिभावक और खुद वो समाज जहाँ से ये बच्चे आते हैं वो अपनी रिपोर्टिंग और मोनेटरिंग कब करेंगे? सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
Posted: 08 Feb 2015 08:19 PM PST सरकारी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती के लिए पिछड़े व अगड़े ब्लॉकों की सूची रद्द की जाएगी। अब तैनाती के लिए इस फामरूले का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेज दिया है।अगड़े व पिछड़े ब्लॉकों की सूची अध्यापक तैनाती नियमावली 2008 का हिस्सा है। इस सूची के मुताबिक ही शिक्षकों को तैनाती दी जाती है। पिछड़ा ब्लॉक यानी जहां शिक्षकों की कमी है और अगड़े ब्लॉक, जहां शिक्षक पर्याप्त संख्या में हैं। इसीलिए पहले पिछड़े ब्लॉकों में तैनाती दी जाती है। तबादलों के समय भी इसका ध्यान रखा जाता है। बीते वर्षो में इसी सूची के आधार पर अध्यापकों की तैनाती होती आई है लेकिन अब पिछड़े ब्लॉकों में शिक्षकों की कमी नहीं रही। पहले विभाग ने तय किया था कि वह इस सूची को यू डायस (यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इनफार्मेशन सिस्टम ऑफ एजुकेशन)के 2013-14 के डाटा के आधार परसंशोधित करेगा लेकिन जब इसका विश्लेषण किया गया तो सामने आया कि अब ऐसा कोई विभाजन नहीं रह गया है। लिहाजा, इस सूची को रद्द कर दिया जाए।छात्र संख्या के आधार पर होगी तैनाती- इस सूची को रद्द करने के साथ ही विभाग जनशक्ति निर्धारण करा रहा है यानी किस स्कूल में कितने विद्यार्थी पंजीकृत है। अब यही संख्या तैनातीका आधार बनेगी। आरटीई एक्ट के मुताबिक कक्षा 5 तक 30 बच्चाों पर एक और जूनियर कक्षाओं में 35 बच्चाों पर एक शिक्षक का नियम है। बेसिक स्कूलों में अब इसी नियम को लागू किया जाएगा। सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
Joining Virol : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 09/02/2015 Posted: 08 Feb 2015 08:18 PM PST Joining Virol : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 09/02/2015 सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
after resign : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 09/02/2015 Posted: 08 Feb 2015 08:17 PM PST after resign : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 09/02/2015 सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
पद पड़े रिक्त, भर्ती में आनाकानी - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 09/02/2015 Posted: 08 Feb 2015 08:16 PM PST फतेहपुर, जागरण संवाददाता : टीईटी उत्तीर्ण मोर्चा की नहर कॉलोनी मैदान में आयोजित बैठक में सरकार पर नाराजगी व्यक्त की गई। कहा गया कि प्रदेश में 3 लाख रिक्त पद पड़े हैं। भर्ती के नाम पर आनाकानी की जा रही है। 72 हजारी भर्ती के क्रम में सुप्रीमकोर्ट ने सुनवाई करते हुए 6 हफ्ते में नियुक्ति पत्र दिए जाने का आदेश दिया था। सरकार ने महज काउंसिलिंग कराकर इतिश्री कर ली। मोर्चा सरकार की इस हरकत को 25 फरवरी को होने वाली कोर्ट की सुनवाई में रखेगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश को संशोधित करते हुए कहा था कि अनारक्षित वर्ग में 70 प्रतिशत आरक्षित वर्ग में 65 प्रतिशत पाने वाले सभी अभ्यार्थियों को 6 हफ्ते में नियुक्ति पत्र जारी करे। जिसमें सरकार ने कोर्ट का पालन नहीं किया। उसने काउंसिलिंग कराई नियुक्ति पत्र नहीं दिया। नि:शुल्क एवं बाल शिक्षा अधिनियम 2009 के तहत बच्चों एवं शिक्षक अनुपात के अनुसार 3 लाख पद खाली पड़े हैं। अधिनियम की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। अधिनियम का पालन नहीं हो रहा है। प्रदेश में पद रिक्त पड़े हैं। प्रशिक्षण के बाद टीईटी योग्यताधारी बेरोजगार घूम रहे हैं। अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। संगठन हक पाने के लिए पूरी ताकत लगा देगा। बैठक में ललित द्विवेदी, महामंत्री विजय शंकर पाठक, राम बाबू, शैलेंद्र, अरविंद शर्मा, ओम दत्त द्विवेदी, राजेश सैनी, घनश्याम मौर्य आदि मौजूद रहे। सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
Dharna updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 09/02/2015 Posted: 08 Feb 2015 08:16 PM PST Dharna updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 09/02/2015 सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
Our stand in greatest judiciary of India : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 09/02/2015 Posted: 08 Feb 2015 08:15 PM PST सर्वविदित हो कि 16 दिसम्बर 2014 की बहस के बाद सभी खेमे में भगदड़ मची थी । अगले दिन न्यायमूर्ति ने जैसे ही सुना कि सिलेक्शन क्राइटेरिया स्टेट निर्णित करेगी तो RTE के कारण बच्चों की शिक्षा के मद्देनजर सभी 75/70 फिर निवेदन के बाद 70/65 फीसदी तक के अंक प्राप्तकर्ताओं को छः सप्ताह में नियुक्ति पत्र देने का अंतरिम आदेश कर दिया । कुछ अधिवक्ताओं ने महिलाओं के लिए पांच फीसदी छूट की मांग की तो न्यायमूर्ति ने स्टेट रिजर्वेशन पालिसी का हवाला दिया क्योंकि सुप्रीम कोर्ट संविधान से चलती है । आगे की सुनवाई में ज्ञात हो कि बहस आगे से प्रारंभ होगी तथा सभी कंटेम्प्ट याचिकाओं पर सरकार कोर्ट से चयन क्राइटेरिया निर्णित करने का निवेदन करेगी । सर्वप्रथम विदित हो कि किसी चयन के आधार में न्यूनतम कटऑफ़ सीट के शेष रहते नहीं होता है । इस प्रकार 70/65 का आदेश सभी 70/65 फीसदी तक अंक पाने वालों के लिए था/है। अतः सुप्रीम कोर्ट को बताऊंगा कि सरकार ने आर्डर कंप्लायंस न करके तथा फर्जी लोगों को नियुक्ति पत्र देकर आपके आदेश की अवमानना की है। जवाब/बचाव में अगर कोर्ट सरकार द्वारा किये निवेदन को स्वीकार कर लेगी तथा विज्ञप्ति से अधिक पद न भरने पर सहमत हो गयी तो फिर उत्तर प्रदेश में शिक्षक की रिक्ति उसे नया ऐड जारी करने को मजबूर करेगी । ऐसी स्थिति में जब दिनांक 29/07/2011 को NCTE ने बीएड वालों को सीधी नियुक्ति का पात्र माना तो फिर चयन में सहायक अध्यापक का रूल फॉलो होना चाहिए था। अतः ओल्ड ऐड के रद्द होने के चांस प्रबल हो जायेंगे फिर भी सभी रिक्ति पर टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार नियुक्त हो जायेंगे तथा रिक्ति भी अवशेष रहेगी । अगर कोर्ट ऐड को मॉडिफाई करेगी तो फिर उक्त विषयों का ध्यान दिलाना होगा । अंतिम 72825वें पद तक रूल के तहत नियुक्ति मिले । इस प्रकार एक सीनियर लॉयर द्वारा समस्त टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों के हित में बहस करानी होगी । यदि टीईटी मेरिट ही सत्य है तो 60/55 के लिए अकादमिक टीम खुद बहस करेगी क्योंकि खांटी अकादमिक का चयन टीईटी मेरिट के रहते 60/55 फीसदी का आदेश होने पर ही होगा। न्यायमूर्ति किसी भी हालत में बिना चयन का आधार बदले 70/65 फीसदी पर रोलबैक नहीं करेंगे । टीईटी मेरिट की लड़ाई चयनित हो चुके खांटी टीईटी मेरिट समर्थक लड़ेंगे । खांटी टीईटी मेरिट समर्थक हम भी हैं परन्तु हमें सभी बेरोजगारों का हित देखना है । हमें सिर्फ 70/65 फीसदी लागू करवाना है । इसके बाद सभी TETians की लड़ाई हम लड़ लेंगे । सभी तरह की कूटनीति अपनाने पर जीत तय है । अंततः सभी 70/65 फीसदी के लिए एक सीनियर लॉयर स्टैंड करना चाहता हूँ । छोटे-मोटे वकीलों का वेंकटरमणी कान काट लेंगे । बाकी आप क्या चाहते हैं आप जानें । यदि हम आर्थिक रूप से कमजोर रहे फिर भी संघर्ष करेंगे । इंटरवीनर के माध्यम से इन पर्सन अप्पेअर का सहारा लेंगे । नीतू सिंह और किसी भी अन्य व्यक्ति के IA का हश्र आप देख लेना। हाई कोर्ट में DB ने 2.7 लाख रिक्ति किसी के जिरह पर न बताई थी बल्कि अपने फैसले को सुप्रीम कोर्ट में बचाने का इंतजाम किया था । उस्मानी कमेटी ने उक्त रिपोर्ट दी थी। सबसे पहले मैंने कहा था कि न्यायाधिकार क्षेत्र से परे जाकर DB फैसला सुनायेगी और अब फिर कह रहा हूँ मा.सुप्रीम कोर्ट एक लाजवाब फैसला करेगी । एक कटु लाइन लिख रहा हूँ कि आपने एक बार बिना सोचे समझे आर्थिक सहयोग किया परन्तु सहयोग लेने वालों ने उस पैसे का सहयोग देने वाले तमाम लोगों के लिए कफ़न का इंतजाम कर दिया था परन्तु सर्वोच्च अदालत ने बचा लिया तो फिर आप दुबारा ब्लंडर मिस्टेक न करें। मैंने यथास्थित से अवगत करा दिया बाकी आप जानें। Summary: 1. सभी चयनित टीईटी मेरिट की लड़ाई लड़ें । 2. यदि चयनित जीत गये तो हम सभी 70/65 फीसदी की लड़ाई लड़कर जीत लेंगे । ये मेरा वादा है । यदि चयनित हार गये तो सभी बेरोजगारों के लिए एक बड़ी रिक्ति आयेगी तथा सभी नियुक्ति प्राप्त करें हम यह सुनिश्चित करेंगे । 3. यदि दो नंबर आप्शन पर हम विजयी हुये तो अकादमिक टीम के लॉयर ने कहा कि यदि अकादमिक चयन आधार पर विजय न मिली तो 70/65 फीसदी का आदेश लागू होते ही वे 60/55 की नियुक्ति सुनिश्चित करायेंगे परन्तु उनका प्रयास पहले अकादमिक को जिताना होगा परन्तु चयनित लोग द्वारा टीईटी को जिताते ही तथा हम लोग द्वारा 70/65 लागू करवाते ही अकादमिक टीम 60/55 फीसदी पर अपना ध्यान केन्द्रित कर लेगी । अंततः बीएड बेरोजगार की जीत होगी । एक कारगर रणनीति आपके सामने रख दी है । आप्शन 2 के लिए निम्न खाते में सहयोग करें तथा चयनितों को आप्शन 2 वालों का भी सहयोग करना चाहिए । जिलास्तरीय टीम भी स्वयं अधिवक्ता को सीधे मूल्य अदा पर ध्यान केन्द्रित कर सकती है । विशेष परिस्थिति में मेरे खाते में बाकी वरीयताक्रम में शशिपाल यादव एवं मनोज कुमार के खाते में सहयोग करें। Rahul Pandey STATE BANK OF INDIA A/c No. 30281135068 आईएफएस कोड: SBIN0000240 ब्रांच: Patti 0240 जनपद: प्रतापगढ़ SBI ATM No. 6220180024000079426 Mobile: 9415226460 Shashi Pal Yadav State Bank Of India A/c No. 20178321750 ब्रांच: सब्जी अनुसंधान केंद्र जनपद: वाराणसी IFS Code- SBIN0014905 ATM No. 5196 2000 6222 6880 Mobile No. 8115789810 Manoj Kumar State Bank Of India A/c No. 30450059322 Branch: Roorkee Road Mujaffar Nagar District: Mujaffar Nagar IFS Code: SBIN0011468 ATM Transfer : 4591 5001 1178 2302 Mobile No. 9997100617 सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
List for 950 posts will be released Soon : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 09/02/2015 Posted: 08 Feb 2015 08:14 PM PST List for 950 posts will be released Soon : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 09/02/2015 सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
अगली सुनवायी 10 फ़रवरी को होगी - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 09/02/2015 Posted: 08 Feb 2015 08:13 PM PST हाई कोर्ट की न्यायमूर्ति सुनीता अग्रवाल की खंडपीठ ने सरकारी वकील से कहा की पहली, दूसरी और तीसरी कॉउंसलिंग में चयनित लोगों को चौथी कॉउंसलिंग में शामिल लोग रिप्लेस कैसे कर सकते हैं. न्यायमूर्ति ने उदाहरण दिया की अगर किसी जिले में 100 सीट और पहली कॉउंसलिंग में 50 लोग आये तो अगली कॉउंसलिंग 50 सीटों के लिए होगी न की 100 सीटों के लिए. मतलब पहली, दूसरी और तीसरी कॉउंसलिंग में शामिल लोगों की सीटें लॉक हो गयी. और फिर चौथी कॉउंसलिंग के जारी विज्ञापन में यह भी नहीं कहा गया की इस कॉउंसलिंग में भाग लेना अनिवार्य है. कोर्ट ने सरकारी वकील के इस तर्क को भी खारिज किया की चौथी कॉउंसलिंग में सभी को शामिल होने की छूट थी और यह सुप्रीम कोर्ट ने भी यह नहीं कहा है आप पहली, दूसरी और तीसरी कॉउंसलिंग में चयनित लोगों को बाहर कर दीजिये, इस पर सरकारी वकील ने मुख्य सचिव शिक्षा से विचार विमर्श करने के लिए वक़्त मांग लिया। अगली सुनवायी 10 फ़रवरी को होगी. 11 hrs · UPTE सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
Posted: 08 Feb 2015 08:13 PM PST TGT Pariksha updates सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
केंद्रीय विभागों में होंगी बड़े पैमाने पर भर्तियां Posted: 08 Feb 2015 08:12 PM PST इलाहाबाद(ब्यूरो)। केंद्रीय विभागों में मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) पद पर जल्द ही बड़े पैमाने पर भर्तियां होने जा रही है। इस बाबत केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी केंद्रीय विभागों से रिक्त पड़े पदों का ब्यौरा तलब कर लिया गया है। रिक्त पदों की सूची तैयार होने के बाद कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से इसी साल अगस्त में विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत केंद्रीय विभागों से ग्रुप-डी के पद लगभग समाप्त किए जा चुके हैं। ग्रुप-डी को अब एमटीएस का नाम दे दिया गया है। एमटीएस ग्रुप-सी का पद है। सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
वेबसाइट पर डाली श्रेणीवार कटऑफ - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 09/02/2015 Posted: 08 Feb 2015 08:11 PM PST इलाहाबाद : उप्र.राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय व इग्नू से दूरस्थ शिक्षा विधि से बीएड डिग्री प्राप्त करने वालों की नौ व दस फरवरी को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डॉयट) में काउंसिलिंग होगी। डॉयट के प्राचार्य विनोद कृष्ण ने बताया कि 2007-08 सामान्य चयन और 2008 विशेष चयन संबंधी श्रेणीवार कटऑफ वेबसाइट 'डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट डॉयट इलाहाबाद डॉट ओआरजी' पर डाल दिया गया है। संबंधित अभ्यर्थी उसका अवलोकन कर सकते हैं। बताया कि काउंसिलिंग में उप्र. राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय व इग्नू के वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जिन्होंने उक्त वर्ष में आवेदन किया था। सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
Posted: 08 Feb 2015 08:11 PM PST जागरण संवाददाता, देहरादून: राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान एंव प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की दिल्ली में हुई बैठक में राज्य के शिक्षा मंत्री की पांचवी और आठवीं कक्षा में बोर्ड परीक्षाएं शुरू करने की मांग को शिक्षक संगठन भी जायज बता रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि इससे शिक्षकों का सही आकलन करना आसान होगा और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी। इसके साथ ही प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा सत्र अप्रैल के बजाय जुलाई माह से ही शुरू करने की मांग की है। राज्य में प्राथमिक शिक्षा की स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है। इसके लिए तमाम सरकारी प्रयास असफल रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि अप्रैल माह में सत्र शुरू होने से भी स्थिति बिगड़ी है। शिक्षकों का तर्क है कि अप्रैल में सत्र शुरू होने के बाद कभी पुस्तकें नहीं आ पाती तो कभी अन्य कारणों से अध्ययन समय से शुरू नहीं हो पाता। इसके बाद मई माह में ग्रीष्मकालीन अवकाश हो जाता है। ऐसे में छात्रों की पढ़ाई ठीक से शुरू भी नहीं हो पाती। इसी कड़ी में जब छात्र जुलाई में वापस आते हैं तो उनकी स्थिति वैसी ही होती है, जैसी अप्रैल में थी। कारण अवकाश में पढ़ाई नहीं हो पाने के कारण बच्चे ब्लैंक होते हैं। इसलिए दोबारा शुरू से ही छात्रों पर मेहनत करनी होती है। इसलिए बेहतर यही है कि सत्र जुलाई से ही शुरू हो। इससे शिक्षकों और छात्रों को पाठ्यक्रम पूरा करने को भरपूर समय मिल जाता है और छात्रों का परिणाम बेहतर रहता है। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के देहरादून जनपद अध्यक्ष विरेंद्र कृषाली ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत छात्रों को आठवीं कक्षा तक फेल नहीं किया जा रहा। इसका सीधा असर गुणवत्ता पर पड़ रहा है। ऐसे में शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने सही मुद्दा उठाया है। पांचवीं और आठवीं कक्षा में बोर्ड परीक्षाएं लागू होने से राज्य में शिक्षा स्थिति काफी बेहतर हो जाएगी। इसके साथ ही शिक्षकों का सही-सही आकलन भी परिणाम के आधार पर किया जा सकेगा। परीक्षाओं को लेकर अभिभावक और शिक्षक छात्रों पर ज्यादा मेहनत करेंगे। उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा में बीईओ कार्यालय स्तर पर भी बदलाव की जरूरत है। अधिकारी शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेते हैं, इससे भी गुणवत्ता प्रभावित होती है। सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
प्रशिक्षुओ को मानदेय समय से मिलने की संभावना। Posted: 08 Feb 2015 09:46 AM PST प्रशिक्षुओ को मानदेय समय से मिलने की संभावना।
|
Various Job posts by Tripura PSC : Last date 28/02/2015 Posted: 08 Feb 2015 06:23 AM PST Tripura Public Service Commission (TPSC) - Applications are invited in the prescribed form from bonafide citizens of India for selection of candidates for the following posts :
Please view http://www.tpsc.gov.in/2015/310115.pdf for details and application form is available at http://www.tpsc.gov.in/Appl.%20Form.pdf सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe This posting includes an audio/video/photo media file: Download Now |
Various Job posts by Himachal PSC : Last date 05/03/2015 Posted: 08 Feb 2015 06:22 AM PST Himachal Pradesh (HP) Public Service Commission (PSC) - Online Recruitment Applications (ORA) are invited from the desirous and eligible candidates for recruitment to various posts in various Departments of Himachal Pradesh Government:
Application Fee : Application on the specimen form duly completed should be accompanied by examination fee of Rs. 400/- (Rs.100/- for candidates belonging to SC, ST and OBC categories of Himachal Pradesh only), through a e-challan by cash in any branch of Punjab National Bank or by using Visa/ Master/Credit/ Debit Card. How to Apply : Apply Online at HPPSC website on or before 05/03/2015.Please view further details at http://hp.gov.in/hppsc/page/Latest-Advertisement.aspx and apply online at http://hp.gov.in/hppsc (Left Hand sidebar) सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
शाहजहांपुर updates - बीएसए दफ्तर से ले सकते नियुक्ति पत्र Posted: 08 Feb 2015 06:19 AM PST शाहजहांपुर। 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों के चयन की दूसरी सूची की कट ऑफ मेरिट में आने वाले टीईटी पास अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया। शुक्रवार की तुलना में शनिवार को बहुत कम प्रशिक्षु शिक्षक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में पहुंचे। शनिवार को 53 प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिले। इसमें 27 पुरुष और 26 महिला अभ्यर्थी शामिल रहीं।शनिवार को डायट में बीएसए राजेश कुमार वर्माके निर्देशन में खंड शिक्षा अधिकारियों राजेश चतुर्वेदी, आईपी सिंह, सुरेश पाल, अविनाश दीक्षित ने नियुक्ति पत्र देने से पहले अभ्यर्थियों के मूल अभिलेखों की जांच करके जमा किया। हालांकि डायट में भीड़ कम होने से नियुक्ति पत्र लेने के लिए आए अभ्यर्थियों को कोई परेशानी नहीं हुई। बीएसए दफ्तर से ले सकते नियुक्ति पत्र ःशिक्षक नियुक्तियों का पटल देख रहे राजेश बाबू ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को भी आने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया जाएगा। कहा कि अब नियुक्ति पत्र बीएसए दफ्तर में ही वितरित होंगे सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
You are subscribed to email updates from प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - UPTET To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google Inc., 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |
No comments:
Post a Comment