Sakari naukri India |
- 72 हजार शिक्षकों की भर्ती में फर्जीवाड़ा , मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट में भी रखा जाएगा
- मदरसा शिक्षक सीखेंगे पढ़ाने का सलीका , ईसीआईएल ने तैयार किया प्रशिक्षण मॉड्यूल
- मजेदार और शातिर फर्जी दोस्त : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती
- फर्जियो की एक और लिस्ट
- ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - 08 Feb 2015
- बहराइच Updates : 277 अभ्यर्थियों को मिला नौकरी का पत्र
- शिक्षक बनने को अभी पार करनी होंगी तीन लक्ष्मण रेखाए।
- 72,825 शिक्षक भर्तीः अबभी 50 फीसदी पद रिक्त
- मिड-डे मील में मिलेगा, शुद्ध और गरम भोजन
- महिला के नाम पर पुरुष का आवेदन , 72 हजार शिक्षकों की भर्ती में फर्जीवाड़ा
- हरदोई updates - प्रधानाचार्या ने स्कूलों का किया निरीक्षण
- 2011 से है नौकरी पाने की आस 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक
- फर्जी रोल नम्बर पर अभ्यर्थी चयनित , 72 हजार शिक्षकों की भर्ती में फर्जीवाड़ा
- अभ्यर्थी दो रोल नम्बर एक , 72 हजार शिक्षकों की भर्ती में फर्जीवाड़ा
- तीन साल बाद खाली रह गई 20 सीटें
- Evening Times : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 07/02/2015
- अब तक 52,919 अभ्यर्थियों को मिले नियुक्ति पत्र : प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती
- हरदोई के डीआईओएस के खिलाफ लोकायुक्त जांच शुरू
- निकायों से एक सप्ताह में मांगा स्कूलों व शिक्षकों का ब्यौरा
- व्यावसायिक शिक्षकों के समायोजन की कवायद
- एससीईआरटी और बोर्ड की ओर से जारी टीईटी के अंकों में बड़े पैमाने पर अंतर
- टीजीटी अंतिम चरण में कल डेढ़ लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
- शिक्षा मित्र की सुनवाई 11 फ़रवरी को
72 हजार शिक्षकों की भर्ती में फर्जीवाड़ा , मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट में भी रखा जाएगा Posted: 08 Feb 2015 02:00 AM PST केस-एक : अभ्यर्थी दो रोल नम्बर एक टीईटी रोल नम्बर 07047380 पर शिव सागर जायसवाल (पिता का नाम : श्री कृष्ण जायसवाल) के 120 अंक दिखाकर प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 की द्वितीय अन्तिम सूची में शामिल किया गया है। जबकि, माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट http://marks.upmsp.edu.in/TetResult2011Primary.aspx पर दिए गए यूपी टीईटी- 2011 के परीक्षा फल में यह रोल नम्बर शिवा (पिता का नाम : इंद्र नारायण शुक्ला) का दिखाया गया है। इसके मुताबिक, 81 अंक पाकर यह छात्र परीक्षा में फेल है। केस-दो : फर्जी रोल नम्बर पर अभ्यर्थी चयनित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षि संस्थान (डायट) शाहजहांपुर ने प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 की दूसरी सूची जारी की। इसमें रोल नम्बर 07099796 सुनील कुमार (पिता का नाम : राम बख्श सिंह) के अंक 117 दिखाए गए हैं। जबकि, यूपी टीईटी- 2011 के परीक्षा फल में यह रोल नम्बर ही शामिल नहीं है। इसी सीरिज के कई अन्य रोल नम्बर 07099001 अरुण सिरोही, 07099144 शिव कुमार पाल, 07099676 धरम नरेश, 07100050 रितेश कुमार, 07100105 राजीव सिंह, 07100186 अमित कटियार और 07100213 पूरन लाल भी परीक्षा परिणाम में नहीं है। केस-तीन: महिला के नाम पर पुरुष का आवेदन हरदोई में ओबीसी पुरुष वर्ग में रोल नम्बर 04016112 योगेश कुमार नाम के अभ्यर्थी ने आवेदन किया। आवेदन में इसने 116 अंक बताए हैं। जबकि, यह रोल नम्बर पूनम सिंह नाम की महिला का है। जोकि, 93 अंक पाकर फेल हुई। विभागीय जांच में इसकी खुलासा भी हुआ है। इसी जिले की सूची में रोल नम्बर 08012002 मनोज कुमार के अंक 117 बताए गए। जबकि, वास्तव में यह 95 अंक हैं। रोल नम्बर 16036540 जितेन्द्र सिंह के अंक सूची में 117 और वास्तव में 85 हैं। टीईटी रोल नम्बर 03033096 उमेश कुमार सिंह (पिता का नाम : नेत्र पाल सिंह) के 117 अंक दिखाकर नियुक्ति पत्र दिया गया है। जबकि, परीक्षा फल में 83 अंक बताकर इसे फेल बताया गया है। प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 72 हजार प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा सामने आया है। आरोप है कि कई फर्जी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं। इनमें ऐसे अभ्यर्थी भी हैं जिनके बताए रोल नम्बर टीईटी-2011 के वास्तविक परीक्षा परिणाम में ही नहीं हैं। विभिन्न जिलों में जारी चयनित छात्रों की सूची और टीईटी-2011 के वास्तविक परीक्षा परिणाम में उसके मिलान किए जाने पर इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। खुलासे के बाद भर्ती प्रक्रिया में शामिल टीईटी-2011 उत्तीर्ण अभ्यर्थी काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि इस फर्जीवाड़े के कारण कई पात्र अभ्यर्थियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ रहा है। इनके संगठन टीईटी उत्तीर्ण (2011) संघर्ष मोर्चा की ओर से निष्पक्ष जांच कर भर्तियां कराने की मांग उठाई है। संगठन के उपाध्यक्ष डॉ.एमपी सिंह ने कहा है कि इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट में भी रखा जाएगा। मार्कशीट से छेड़छाड़ कर बढ़ाए अंक: यह पूरा खेल फर्जी मार्कशीटों के आधार पर किया गया है। टीईटी उत्तीर्ण (2011) संघर्ष मोर्चा के डॉ.एमपी सिंह ने बताया कि 2011 में सपा सरकार ने टीईटी से जुड़े कई रिकॉर्ड उपलब्ध न होने की बात कही थी। इसी का फायदा उठाने के लिए जालसाजों ने टीईटी अंक पत्रों की स्कैन कॉपी में छेड़छाड़ कर अंक बढ़ाकर आवेदन कर दिए। फेल अभ्यर्थियों के रोल नम्बरों का इस्तेमाल: कई मामलों में फेल अभ्यर्थियों के रोल नम्बरों का इस्तेमाल भी किया गया है। चूंकि, यह अभ्यर्थी नियुक्ति पाने की उम्मीद खो चुके हैं। ऐसे में इनके रोल नम्बर का इस्तेमाल कर फर्जी मार्कशीट तैयार की गई। जिसमें, मनचाहे अंक दिखाकर आवेदन किए और नियुक्ति पत्र भी प्राप्त कर लिए गए हैं। फिलहाल हमारे पास इस प्रकार का कोई मामला या शिकायत नहीं आई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं। यहां वैरिफिकेशन के बाद ही नियुक्ति पत्र जारी किए जा रहे हैं। अगर कोई गड़बड़ी सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी। - सर्वेन्द्र विक्रम सिंह, निदेशक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (एससीईआरटी) छह सप्ताह में शिक्षकों की नियुक्ति का आदेश है 17 दिसम्बर को जारी सुप्रीम कोर्ट के फैसले में प्रदेश सरकार को छह सप्ताह में प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि सामान्य श्रेणी के जिन अभ्यर्थियों ने टीईटी परीक्षा में 70 फीसदी या उससे अधिक तथा आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों ने 65 फीसद या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं उनकी नियुक्ति की जाए। 2011 से है नौकरी पाने की आस 2011 में प्रदेश सरकार ने 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक पदों के लिए आवेदन मांगे थे। तभी से हजारों अभ्यर्थी नौकरी की आस लगाए बैठे हैं। उस समय टीईटी परीक्षा में हासिल अंकों के आधार पर भर्ती का फैसला किया गया, लेकिन 2012 में प्रदेश में सरकार बदल गई और भर्ती के नियमों में बदलाव कर दिया। बदले नियमों में भर्ती हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में प्राप्त अंको को भी आधार माना गया। इस बदलाव को टीईटी पास कर चुके अभ्यर्थियों कोर्ट में चुनौती थी। तभी से इसको लेकर कानूनी जंग चल रही है। सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
मदरसा शिक्षक सीखेंगे पढ़ाने का सलीका , ईसीआईएल ने तैयार किया प्रशिक्षण मॉड्यूल Posted: 08 Feb 2015 01:57 AM PST मदरसा शिक्षक सीखेंगे पढ़ाने का सलीका लखनऊ (ब्यूरो)। मदरसों में कार्यरत शिक्षकों को भी बच्चों को पढ़ाने का सलीका सिखाया जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) ने इसके लिए एक प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार किया है। इसके तहत मदरसा शिक्षकों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रदेश सरकार ने इसका प्रस्ताव पास कर केंद्र सरकार को भेजने की तैयारी कर ली है। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। ईसीआईएल ने प्रदेश सरकार को मदरसा शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए एक प्रस्ताव दिया था। यह प्रस्ताव मल्टी सेक्टोरल डवलपमेंट प्रोग्राम (एमएसडीपी) की राज्य समिति ने पास भी कर दिया। अब इसे केंद्र के पास भेजा जा रहा है। वहां से मंजूरी मिलने पर यह योजना प्रदेश के एमएसडीपी वाले जिलों में लागू कर दी जाएगी। इस तरह का प्रशिक्षण मदरसा शिक्षकों के लिए बहुत उपयोगी है। वे यदि कम्प्यूटर के साथ ही पढ़ाने का आधुनिक सलीका सीखते हैं तो इसका फायदा यहां पढ़ने वाले छात्रों को होगा। केंद्र सरकार का भी पूरा जोर मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों को आधुनिक विषय पढ़वाने में है। इसलिए वह इन छात्रों को पारंपरिक शिक्षा के अलावा विज्ञान, गणित, भाषा व सामाजिक अध्ययन जैसे विषय पढ़ाने के लिए अनुदान देती है। ईसीआईएल ने तैयार किया प्रशिक्षण मॉड्यूल केंद्र को भेजा जा रहा है प्रस्ताव सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
मजेदार और शातिर फर्जी दोस्त : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Posted: 08 Feb 2015 01:54 AM PST शाहजहाँपुर की सामान्य कला पुरुष की द्वितीय चयन सूची द्वारा एक और बम ये रहा ---------अनुक्र ांक ०७०३४२७० प्रदीप कुमार मिश्रा पुत्र श्री संत राम मिश्रा ६४/१५० अंको क साथ स सम्मान फेल हैं जबकि शाहजहाँपुर की द्वितीय चयनसूची में इनके रोल नम्बरpr प्रदीप कुमार गुप्ता पुत्र श्री राजाराम को ११८ अंक देकर चयनित कर दिया गया है। इनका कंट्रोल नंबर १००६५१३१ है। मित्रो ! मैंने अभी - अभी शाहजहाँपुर सामान्य कला पुरुष की द्वितीय चयन सूची को टेट के रिजल्ट से मिला लिया है ,इन महाशय के अलावा बाकी सब ठीक -ठाक है। आप सब भी कुछ मेहनत कीजिये और इस भर्ती को बचाने में सहयोग कीजिये Roll num...01007045. ..shajhapur ki f g sci m 118 no k sath selctd h ...or mam obc h or marks h 84....kya kre enka ROLL NO............F ARZI NO............. ...ORIGINAL NO. 12002791 117 59 12005682 115 95 12018369 115 30 14003232 selected fail 01027487 fail 03018541 selected fail 03030527 116 89 16029730 117 58 06012201 122 94 07034270 118 64 11000340 120 100 07047180 120 81 chandauli 14009634 14008499 13008669 130033218 13008119 13041807 16007272 fail 1- ROLL NO. 07018134 [121] 2- ROLL NO. 01027487 [95] HARDOI ME 2ND LIST ME 117 MARKS DIKH RAHA HAI. 3- ROLL NO. 03018541 [93] HARDOI ME 2ND LIST ME SELECTED DIKHA RAHA HAI. 4- ROLL NO. 16008695 [120] JO KI 1ST ME HONA CHAHIYE 2ND ME DIKHA RAHA HAI KYUON ? [9:57pm, 06/02/2015] +91 77848 46148: Facebook - मजेदार और शातिर फर्जी दोस्तों। 18006635 असली नाम मूल cd में पंकज कुमार dixit पुत्र नन्द किशोर dixit 95 नम्बर । और नकली नाम राजेश यादव पुत्र उदय राज यादव ये महासय 18006635 के original कैंडिडेट के रोल नम्बर पर अपना नाम यानी पंकज के रोल नम्बर पर अपना नाम यानी राजेश genrate करके और टेट में 126 नम्बर बढ़ाकर आज़मगढ़ में selected है। सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
Posted: 08 Feb 2015 01:53 AM PST फर्जियो की एक और लिस्ट , आप से निवेदन है मेरी मेहनत को साकार करे [9:57pm, 06/02/2015] +91 77848 46148: Tet 2011 Farzii out - Bhai logo aj to farziio ki line lag gai hai KUCH DOSTO KI MEHNAT 07099001 ARUN SIROHI 07099144 SHIV KUMAR PAL 07099144 SHIV KUMAR PAL 07099676 DHARM NARESH 07099796 SUNIL KUMAR 07100050 RITESH KUMAR 07100105 RAJEEV KUMAR SINGH 07100186 AMIT KUMAR KATIYAR 07100213 POORAN LAL 9002032 101 123 GHULAM NAVI YE R.N. GURU POOJAN TIWARI KA HAI 1093667 NIL 121 NEERAJ KM. MISHRA 9005850 NIL 120 SHARAD CHANDRA 611853 NIL 120 SHUBHASH GUPTA 3033086 43 120 UMESH KUMAR 8027432 116 119 VEER SINGH 16041013 109 119 SUDHEER YADAV 3030773 92 117 SAURABH SINGH 15037816 112 116 SHESH DHAR 9003168 95 116 MO. INAM KHAN 17001182 81 118 DHEERAJ KUMAR YE R.N. ANITA KA HAI 1115725 NIL 118 BHUPENDRA GUPTA Chandauli 2nd Cut Off OBC Male Art 119 aaee hai, lekin kuchh logo ka TET ank kam hone k bad v selected list m nam hai, Roll No., TET Mark 14009634, 14008499, 13008669, 101 13033218,113 13008119, 98 13041807, 101 abhi aur b hain & Gen m v aur 3rd tk selected m v nam nahi hai सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - 08 Feb 2015 Posted: 07 Feb 2015 08:30 PM PST ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - 08 Feb 2015
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
बहराइच Updates : 277 अभ्यर्थियों को मिला नौकरी का पत्र Posted: 07 Feb 2015 08:27 PM PST शनिवार को शिक्षक भर्ती नियुक्तिपत्र के दूसरे दिन 277 अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र वितरितकिया गया। पत्र प्राप्त करने के बाद कार्यभार ग्रहण करने के लिए अभ्यर्थीब्लॉक संसाधन केंद्र रवाना हो गए।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.अमरकांत ¨सह ने बताया कि शनिवार को 277 अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र सौंपा गया है। अब तक 463 अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र प्राप्त कर चुके हैं। राजकीय इंटर कॉलेज में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ रही। नियुक्तिपत्र लेने के लिए अभ्यर्थी परिजनों संग पहुंचे।शांतिपूर्वक नियुक्तिपत्र का वितरण किया गया। ----------इनसेट------------ संकुल प्रभारी के न आने से बढ़ी मुश्किलेंबहराइच : मिहींपुरवा ब्लॉक के एक समग्र ग्राम में मुख्य विकास अधिकारीराकेश कुमार दौरे पर गए। जहां संकुल प्रभारी श्रवण कुमार ¨सह भी शामिल हुए। वापस लौटने में देरी के कारण दूरदराज के जिले अलीगढ़, बदायू, बरेली,कन्नौज, आजमगढ़, जौनपुर से नियुक्तिपत्र लेकर पहुंचे अभ्यर्थी कार्यभार नहीं ग्रहण कर सके। बाद में वे गिरिजापुरी से वापस बिछिया पैदल गए। कई किलोमीटर तक उन्हें पैदल जाना पड़ा। हालांकि काफी देर बाद संकुल प्रभारी गिरिजापुरी पहुंचे, लेकिन तबतक अभ्यर्थी निराश होकर लौट चुके थे। सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
शिक्षक बनने को अभी पार करनी होंगी तीन लक्ष्मण रेखाए। Posted: 07 Feb 2015 08:26 PM PST बेसिक शिक्षा विभाग में नियुक्ति पाएअभ्यर्थियों की खुशी अभी अधूरी है। विशिष्ट बीटीसी का प्रमाणपत्र मिलने के बाद ही शिक्षक बनने की मंशा साकार हो सकेगी। न्यायालय के आदेश पर टीईटी मेरिट के आधार पर प्रदेश में 72 हजार लोगों ने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का अभी पहला पायदान पार किया है। डायट की सूची पर चयनित हुए अभ्यर्थियों को अभी तीन लक्ष्मण रेखाएं पार करनी होंगी। इसमें सफलता हासिल होने के बाद ही शिक्षक बनने का मौका मिलेगा। हालांकि इस अवधि के दौरान चयनित को मानदेय ही मिलेगा।टीईटी मेरिट के आधार पर शिक्षक भर्ती के लिए सरकार के साथ लंबे आंदोलन में अभ्यर्थियों को न्यायालय से सहारा मिला। इसके बाद गत 19 जनवरी को भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई। इसमें न्यायालय के आदेश पर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षकों के चयन के लिए सामान्य वर्ग में 105 तथा आरक्षित वर्ग में 97 टीईटी मेरिट पर अभ्यर्थियों को चयनित होने का मौका दिया गया। यह चयन प्रक्रिया प्रदेश स्तर पर 72 हजार 825 शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति के आधार पर संपन्न कराई जा रही है। इसके तहत जिले में 421 पदों के सापेक्ष अभ्यर्थियोंको नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं। खास बात यह है कि यह नियुक्ति पत्र उनकी स्थाई सेवा के लिए नहीं अपितु उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करने के लिएजारी किया गया है। इसमें चयनित अभ्यर्थियों को पहले क्रियात्मक प्रशिक्षण के लिए तीन माह तक विद्यालय पर अध्यापन कार्य करना होगा। इसके बाद अगले तीन माह जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर अभ्यर्थियों को सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। तदुपरांत रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षाएं इलाहाबाद की ओर से चयनित एवं प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोजित होगी। इसमें सफलता हासिल करने वाले अभ्यर्थी को ही विशिष्ट बीटीसी का प्रमाणपत्र प्रदान कर स्थाई शिक्षक का नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा। परीक्षा के दौरान प्रथम बार में असफल होने वाले अभ्यर्थी को द्वितीय मौका मिलेगा। इसमें असफल होने पर शिक्षक बनने की मंशा पर पानी फिर जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों को मानदेय के तौर पर अभी 73 सौ रुपये मानदेय ही मिलेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दल सिंगार यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि विशिष्ट बीटीसी का प्रमाणपत्र मिलने के बाद ही स्थाई शिक्षक बनाया जाएगा। सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
72,825 शिक्षक भर्तीः अबभी 50 फीसदी पद रिक्त Posted: 07 Feb 2015 08:26 PM PST 72,825 शिक्षक भर्तीः अबभी 50 फीसदी पद रिक्त प्रदेश में चल रही 72,825 प्रशिक्षुशिक्षक भर्ती में अब तक 52,919अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है लेकिनकार्यभार ग्रहण करने वालेशिक्षकों की संख्या 35,193 है।यानी अभी 50फीसदी पद रिक्त हैं।सभी जिलों को 8फरवरी तक नियुक्ति पत्र बांट कर 9फरवरी तक राज्य शैक्षिक अनुसंधानएवं प्रशिक्षण परिषद मेंसूचना भेजनी होगी। वहीं, 11 फरवरी को शासनस्तर पर होने वाली बैठक मेंफैसला लिया जाएगा कि तीसरी चयनसूची कबजारी की जाएगी।इस भर्ती में दो चक्रों में नियुक्ति पत्र बांटेजा चुके हैं लेकिनतीसरी चयनसूची जारी करने से पहलेसारे जिलों का ब्यौरा सॉफ्टवेयर पर डाल कर वास्तविकरिक्तियों की संख्या जानी जाएगी क्योंकि कईअभ्यर्थियों ने 3-4 जिलों में काउंसलिंग कराई है। अबवे किसी एक जिले में कार्यभार ग्रहणकर चुके हैं। सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
मिड-डे मील में मिलेगा, शुद्ध और गरम भोजन Posted: 07 Feb 2015 08:25 PM PST जल्द ही शहरके बच्चों को मिड-डे मील में गरम और शुद्ध भोजन की सौगात मिलने वाली है। शहर में एक ऐसा सेंट्रलाइज किचन बनाने की तैयारी हो चुकी है। इसके लिए पूरी कार्ययोजना तैयार हो चुकी है और शनिवार को एसीएम प्रथम की अगुवाई में नगर निगम द्वारा आवंटित जमीन का निरीक्षण भी कर लिया गया।परमपुरवा के रतन शुक्ल इंटर कालेज के सामने नगर निगम ने अक्षय पात्र फाउंडेशन को तीन एकड़ जमीन आवंटित की है। इसमें मिड-डे मील के तहत एक लाख बच्चों के लिए खाना तैयार किया जाएगा। यह संस्था देश के 23 राज्यों और प्रदेश के 6 जिलों में अभी तक मिडडेमील तैयार कर रही है। प्रदेश में इस संस्था द्वारा वृंदावन में एक सेंट्रलाइज्ड किचन बनाया गया है जिसमें एक साथ एक लाख रोटियां बनाईं जाती हैं। इसके बाद प्लांट से इंसुलेटेड वैन के माध्यम से खाना स्कूलों में सप्लाई किया जाता है, जिससे खाना गरम और शुद्ध रहता है। शनिवार को एसीएम प्रथम योगेंद्र कुमार की अगुवाई में फाउंडेशन के सदस्य श्रीनिवास राव आईआईटी यूनीसेफ के सदस्य अवनीश त्रिपाठी आदि ने जगह का निरीक्षण कर आगे की कार्ययोजना बनाई। उनका कहना था कि सब कुछ ठीक रहा तो अप्रैल तक किचन चालू हो जाएगा। वर्तमान में तो देखरेख के अभाव में यहां पर गंदगी का अंबार है, लेकिन प्लांट लगने के बाद यहां के दिन बहुर जाएंगे। यहां पर आने जाने के दो रास्ते हैं, एक परमपुरवा व दूसरा टायरमंडी की तरफ से है। इसके चलते यहां पर गाड़ियों का आवागमन भी आसानी से हो जाएगा, इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।20 लाख "च्चों के लिए बनता खाना : वर्तमान में कानपुर और आसपास के क्षेत्र में करीब 20 लाख "च्चों के लिए मिड-डे मील के माध्यम से खाने की आपूर्ति की जाती है। अभी तक आए दिन मिड-डे मील के खाने में खामियां मिलनेके मामले सामने आते हैं। प्लांट लग जाने से "च्चों को शुद्ध और गरम खाना मिलेगा।150 लोगों को मिलेगा रोजगार : प्लांट लगने के बाद यहां पर 150 लोगों को रोजगार दिया जाएगा, जबकि कई लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि प्लांट लगने के बाद उनके क्षेत्र का विकास होगा। सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
महिला के नाम पर पुरुष का आवेदन , 72 हजार शिक्षकों की भर्ती में फर्जीवाड़ा Posted: 07 Feb 2015 08:24 PM PST हरदोई में ओबीसी पुरुष वर्ग में रोल नम्बर 04016112 योगेश कुमार नाम के अभ्यर्थी ने आवेदन किया। आवेदन में इसने 116 अंक बताए हैं। जबकि, यह रोल नम्बर पूनम सिंह नाम की महिला का है। जोकि, 93 अंक पाकर फेल हुई। विभागीय जांच में इसकी खुलासा भी हुआ है। इसी जिले की सूची में रोल नम्बर 08012002 मनोज कुमार के अंक 117 बताए गए। जबकि, वास्तव में यह 95 अंक हैं। रोल नम्बर 16036540 जितेन्द्र सिंह के अंक सूची में 117 और वास्तव में 85 हैं। टीईटी रोल नम्बर 03033096 उमेश कुमार सिंह (पिता का नाम : नेत्र पाल सिंह) के 117 अंक दिखाकर नियुक्ति पत्र दिया गया है। जबकि, परीक्षा फल में 83 अंक बताकर इसे फेल बताया गया है। प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 72 हजार प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा सामने आया है। आरोप है कि कई फर्जी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं। इनमें ऐसे अभ्यर्थी भी हैं जिनके बताए रोल नम्बर टीईटी-2011 के वास्तविक परीक्षा परिणाम में ही नहीं हैं। विभिन्न जिलों में जारी चयनित छात्रों की सूची और टीईटी-2011 के वास्तविक परीक्षा परिणाम में उसके मिलान किए जाने पर इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। खुलासे के बाद भर्ती प्रक्रिया में शामिल टीईटी-2011 उत्तीर्ण अभ्यर्थी काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि इस फर्जीवाड़े के कारण कई पात्र अभ्यर्थियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ रहा है। इनके संगठन टीईटी उत्तीर्ण (2011) संघर्ष मोर्चा की ओर से निष्पक्ष जांच कर भर्तियां कराने की मांग उठाई है। संगठन के उपाध्यक्ष डॉ.एमपी सिंह ने कहा है कि इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट में भी रखा जाएगा। मार्कशीट से छेड़छाड़ कर बढ़ाए अंक: यह पूरा खेल फर्जी मार्कशीटों के आधार पर किया गया है। टीईटी उत्तीर्ण (2011) संघर्ष मोर्चा के डॉ.एमपी सिंह ने बताया कि 2011 में सपा सरकार ने टीईटी से जुड़े कई रिकॉर्ड उपलब्ध न होने की बात कही थी। इसी का फायदा उठाने के लिए जालसाजों ने टीईटी अंक पत्रों की स्कैन कॉपी में छेड़छाड़ कर अंक बढ़ाकर आवेदन कर दिए। फेल अभ्यर्थियों के रोल नम्बरों का इस्तेमाल: कई मामलों में फेल अभ्यर्थियों के रोल नम्बरों का इस्तेमाल भी किया गया है। चूंकि, यह अभ्यर्थी नियुक्ति पाने की उम्मीद खो चुके हैं। ऐसे में इनके रोल नम्बर का इस्तेमाल कर फर्जी मार्कशीट तैयार की गई। जिसमें, मनचाहे अंक दिखाकर आवेदन किए और नियुक्ति पत्र भी प्राप्त कर लिए गए हैं। फिलहाल हमारे पास इस प्रकार का कोई मामला या शिकायत नहीं आई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं। यहां वैरिफिकेशन के बाद ही नियुक्ति पत्र जारी किए जा रहे हैं। अगर कोई गड़बड़ी सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी। - सर्वेन्द्र विक्रम सिंह, निदेशक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (एससीईआरटी) सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
हरदोई updates - प्रधानाचार्या ने स्कूलों का किया निरीक्षण Posted: 07 Feb 2015 08:24 PM PST बीएसए के निर्देश पर जीजीआईसी की प्रधानाचार्या मंजू ने भरखनी विकास खंड के कई स्कूलों में पहुंचकर ड्रेस वितरण व उसकी गुणवत्ता का जायजा लिया। इस दौरान कई स्कूलोें में प्रधानाध्यापकों के अवकाश के चलते जांच नहीं हो सकी, वहीं कई प्रधानाध्यापक आवश्यक कागजात जुटाने को कड़ी मशक्कत करते दिखे। न्याय पंचायत दघेला में 21, अनंगपुर में 12 स्कूलों के बच्चों की ड्रेस गुणवत्ता व मानक ही हकीकत परखी गई। प्रधानाचार्या ने बताया कि अध्यापकों के असहयोग के चलते जांच प्रभावित हो रही है, जांच के दौरान जहां कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अवकाश पर मिले, वहीं कई प्रधानाध्यापक आवश्यक कागजात तक नहीं जुटा पाए, जिन्हें हिदायत देकर जल्द कागजी औपचारिकता पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
2011 से है नौकरी पाने की आस 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक Posted: 07 Feb 2015 08:23 PM PST छह सप्ताह में शिक्षकों की नियुक्ति का आदेश है 2011 से है नौकरी पाने की आस 17 दिसम्बर को जारी सुप्रीम कोर्ट के फैसले में प्रदेश सरकार को छह सप्ताह में प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि सामान्य श्रेणी के जिन अभ्यर्थियों ने टीईटी परीक्षा में 70 फीसदी या उससे अधिक तथा आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों ने 65 फीसद या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं उनकी नियुक्ति की जाए। 2011 से है नौकरी पाने की आस 2011 में प्रदेश सरकार ने 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक पदों के लिए आवेदन मांगे थे। तभी से हजारों अभ्यर्थी नौकरी की आस लगाए बैठे हैं। उस समय टीईटी परीक्षा में हासिल अंकों के आधार पर भर्ती का फैसला किया गया, लेकिन 2012 में प्रदेश में सरकार बदल गई और भर्ती के नियमों में बदलाव कर दिया। बदले नियमों में भर्ती हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में प्राप्त अंको को भी आधार माना गया। इस बदलाव को टीईटी पास कर चुके अभ्यर्थियों कोर्ट में चुनौती थी। तभी से इसको लेकर कानूनी जंग चल रही है। सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
फर्जी रोल नम्बर पर अभ्यर्थी चयनित , 72 हजार शिक्षकों की भर्ती में फर्जीवाड़ा Posted: 07 Feb 2015 08:23 PM PST फर्जी रोल नम्बर पर अभ्यर्थी चयनित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षि संस्थान (डायट) शाहजहांपुर ने प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 की दूसरी सूची जारी की। इसमें रोल नम्बर 07099796 सुनील कुमार (पिता का नाम : राम बख्श सिंह) के अंक 117 दिखाए गए हैं। जबकि, यूपी टीईटी- 2011 के परीक्षा फल में यह रोल नम्बर ही शामिल नहीं है। इसी सीरिज के कई अन्य रोल नम्बर 07099001 अरुण सिरोही, 07099144 शिव कुमार पाल, 07099676 धरम नरेश, 07100050 रितेश कुमार, 07100105 राजीव सिंह, 07100186 अमित कटियार और 07100213 पूरन लाल भी परीक्षा परिणाम में नहीं है। सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
अभ्यर्थी दो रोल नम्बर एक , 72 हजार शिक्षकों की भर्ती में फर्जीवाड़ा Posted: 07 Feb 2015 08:22 PM PST अभ्यर्थी दो रोल नम्बर एक टीईटी रोल नम्बर 07047380 पर शिव सागर जायसवाल (पिता का नाम : श्री कृष्ण जायसवाल) के 120 अंक दिखाकर प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 की द्वितीय अन्तिम सूची में शामिल किया गया है। जबकि, माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट http://marks.upmsp.edu.in/TetResult2011Primary.aspx पर दिए गए यूपी टीईटी- 2011 के परीक्षा फल में यह रोल नम्बर शिवा (पिता का नाम : इंद्र नारायण शुक्ला) का दिखाया गया है। इसके मुताबिक, 81 अंक पाकर यह छात्र परीक्षा में फेल है। सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
तीन साल बाद खाली रह गई 20 सीटें Posted: 07 Feb 2015 08:22 PM PST मैनपुरी, भोगांव: तीन साल से आवेदकों के इंतजार का इम्तिहान लेने वाली प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में जनपद में नौकरी करने के लिए आवेदकों में उत्साह नजर नहीं आया है। दूसरे चरण के नियुक्ति पत्र बंटने की अवधि समाप्त हो जाने के बाद 20 पदों के लिए चयनित होने के बावजूद भी नियुक्ति पत्र लेने के लिए आवेदक नहीं पहुंचे हैं। अब तक जनपद में दो चरणों में कुल 74 आवेदक नियुक्ति पत्र हासिल कर चुके हैं। प्रक्रिया की पूरी प्रगति एवं विवरण को शासन ने बुधवार को तलब किया है। वर्ष 2011 में शुरू हुई प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया के आवेदकों को शिक्षक बनने की सौगात इस वर्ष जनवरी के दूसरे पखवाड़े में मिल पाई थी। 19 जनवरी से 27 तक बीएसए कार्यालय पर हुए नियुक्ति पत्र वितरण में कुल 70 आवेदकों ने पहले चरण में शिक्षक बनने की औपचारिकताएं पूर्ण की थी। खाली रह गए 24 पदों के लिए चयनितों की सूची को डीएम द्वारा अनुमोदित किए जाने के बाद 29 जनवरी से लेकर 5 फरवरी तक नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम था। दूसरे चरण में नियुक्ति पत्र लेने के लिए चयनित 24 में से केवल 4 आवेदकों ने ही बीएसए कार्यालय पर दस्तक दी और अपने मूल अभिलेखों को जमा कर जनपद में शिक्षक बनने के लिए विद्यालय में जाकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। खाली 20 पदों के लिए इंतजार के बावजूद आवेदकों के न पहुंचने से चयन समिति ने इस संबंध में रिपोर्ट तैयार कर ली है। शासन द्वारा जनपदवार समीक्षा के लिए 11 फरवरी को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने चयन समिति के अध्यक्ष डायट प्राचार्य व सचिव बीएसए को तलब किया है। दोनों अधिकारी 11 फरवरी को लखनऊ में विभागीय उच्चाधिकारियों को जनपद में खाली छूट रहे 20 पदों के संबंध में जानकारी देंगे। इन 20 पदों पर अपेक्षाकृत कम मेरिट वालों को तीसरे चरण में नियुक्ति पत्र जारी किए जाने के संबंध में शासन के द्वारा ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
Evening Times : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 07/02/2015 Posted: 07 Feb 2015 08:25 AM PST
|
अब तक 52,919 अभ्यर्थियों को मिले नियुक्ति पत्र : प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती Posted: 07 Feb 2015 08:24 AM PST लखनऊ(ब्यूरो)। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में अब तक करीब 52,919 पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है, जिसमें से 35,193 ने स्कूलों में जॉइनिंग ने दी है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने जिलों ने निर्देश दिया है कि वे 9 फरवरी तक भर्ती संबंधी सभी सूचनाएं उपलब्ध करा दें। इसके साथ ही डायट प्राचार्यों व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 11 फरवरी को एससीईआरटी में होने वाली बैठक में नियुक्ति संबंधी सभी जानकारी लेकर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती की जानी है। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता के निर्देश पर पात्रों को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया पहले चरण में 19 जनवरी और दूसरे चरण में 29 जनवरी से शुरू हुई है। एससीईआरटी ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कर ली जाए। जानकारी के मुताबिक नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुक्रवार को भी जारी रही। पात्रों को नियुक्ति पत्र देने की जानकारी जिलों से एससीईआरटी के साथ बेसिक शिक्षा निदेशालय को भी दी जा रही है। अब तक 52,919 अभ्यर्थियों को मिले नियुक्ति पत्र सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
हरदोई के डीआईओएस के खिलाफ लोकायुक्त जांच शुरू Posted: 07 Feb 2015 08:22 AM PST बोर्ड परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में धांधली के सुबूत मिले जेपी मिश्रा को नोटिस जारी कर 23 तक मांगा जवाब माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली को फिलहाल राहत लखनऊ। शुरुआती जांच में बोर्ड परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में धांधली के पुख्ता सुबूत मिलने के बाद लोकायुक्त ने हरदोई के जिला विद्यालय निरीक्षक जेपी मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज कर औपचारिक रूप से जांच शुरू कर दी। माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली के खिलाफ आरोपों के साक्ष्य अभी नहीं मिले हैं, ऐसे में फिलहाल उन्हें राहत मिल गई है। हरदोई के एक विद्यालय संचालक भगत बाबा तेजगिरी ने लोकायुक्त से की गई शिकायत में माध्यमिक शिक्षा मंत्री व हरदोई के डीआईओएस के खिलाफ बोर्ड परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में धांधली, विद्यालयों को मान्यता देने में वसूली, छात्रों से गैरकानूनी ढंग से ज्यादा शुल्क लिए जाने समेत तमाम अन्य आरोप लगाए हैं। शुरुआती जांच मेें परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में धांधली की पुष्टि होने के बाद लोकायुक्त ने शुक्रवार को जेपी मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। लोकायुक्त ने जेपी मिश्रा को सुबूतों की प्रतियों के साथ नोटिस भेजते हुए 23 फरवरी तक आरोपों पर सफाई मांगी है। बहुत से विद्यालयों के संचालकों ने हलफनामा देकर डीआईओएस पर परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए पैसा लेने का आरोप लगाया है। विद्यालय संचालकों का आरोप है कि पैसा न देने पर उनके विद्यालयों को परीक्षा केंद्रों की सूची से बाहर कर दिया गया। शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि क्रीड़ा, स्काउट, सैनिक व रेडक्रॉस शुल्क में भी घपला हुआ है। एक्सपर्ट कमेटी से 231 विद्यालयों द्वारा वसूले गए शुल्क की जांच कराई गई। इसमें सामने आया कि बैंक में 22,350 रुपये कम शुल्क जमा हुआ है। लोकायुक्त न्यायमूर्ति एनके मेहरोत्रा का कहना है कि शुरुआती जांच मेें आरोपों की पुष्टि होने के बाद डीआईओएस के खिलाफ मामला पंजीकृत करके सरकार को सूचना भेज दी गई है। चूंकि मंत्री को भी आरोपी बनाया गया था, इसलिए मुख्यमंत्री को भी सूचना भेजी गई है। हालांकि अभी मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है। अगर बाद में उनके खिलाफ सुबूत मिलते हैं तो अलग से मामला दर्ज करके जांच शुरू की जाएगी। बोर्ड परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में धांधली के सुबूत मिले जेपी मिश्रा को नोटिस जारी कर 23 तक मांगा जवाब माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली को फिलहाल राहत सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
निकायों से एक सप्ताह में मांगा स्कूलों व शिक्षकों का ब्यौरा Posted: 07 Feb 2015 08:21 AM PST लखनऊ(ब्यूरो)। निकायों के शिशु मंदिर मांटेसरी स्कूलों में कार्यरत शिक्षक व कर्मचारियों को परिषदीय स्कूलों के समान वेतन दिया जाएगा। स्थानीय निकाय निदेशक पीके सिंह ने सभी निकायों से प्रस्ताव देने को कहा है। उन्होंने नगर आयुक्तों व अधिशासी अधिकारियों को भेजे निर्देश में कहा है कि एक सप्ताह में सूचना निदेशालय को उपलब्ध करा दी जाए। इससे पूर्व भी इस संबंध में सूचना मांगी जा चुकी है, लेकिन सभी निकायों ने सूचना नहीं दी है। इसलिए दोबारा निर्देश जारी किए गए हैं। नगर निगम, पालिका परिषद और नगर पंचायतों में डिग्री कॉलेज से लेकर शिशु मंदिर मांटेसरी स्कूल चलाए जा रहे हैं। इनकी मान्यता बेसिक शिक्षा परिषद या माध्यमिक शिक्षा परिषद से है। कई स्कूलों को वेतन भी बेसिक व माध्यमिक शिक्षा परिषद से मिल रहा है। लेकिन कई ऐसे हैं जो अनुदान सूची पर होने के बावजूद शिक्षा विभाग से अनुदान नहीं ले रहे हैं। स्थानीय निकाय निदेशक ने निकायों को निर्धारित प्रारूप भेजते हुए एक सप्ताह में सूचना देने को कहा है। इसमें निकाय के नाम, वहां संचालित शिशु मंदिर मांटेसरी स्कूलों की संख्या, शिक्षकों का विवरण और कर्मचारियों की संख्या पूछी गई है। निकायों से एक सप्ताह में मांगा स्कूलों व शिक्षकों का ब्यौरा सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
व्यावसायिक शिक्षकों के समायोजन की कवायद Posted: 07 Feb 2015 08:21 AM PST व्यावसायिक शिक्षकों के समायोजन की कवायद लखनऊ (ब्यूरो)। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अतिथि व्यावसायिक शिक्षकों के समायोजन की कवायद फिर शुरू की है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जिला विद्यालय निरीक्षकों से ऐसे शिक्षकों की संख्या के बारे में 15 फरवरी तक जानकारी मांगी है। व्यावसायिक शिक्षा योजना के अंतर्गत हाईस्कूल स्तर पर अतिथि विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को मानदेय पर रखा गया है। इन शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया कई बार शुरू की गई, लेकिन शासन स्तर पर सहमति न बनने की वजह से इसे रोक दिया गया। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस बार फिर से कवायद शुरू की है। अपर शिक्षा निदेशक व्यावसायिक शिक्षा शैल यादव ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को शुक्रवार को भेजे पत्र में कहा है कि शासन स्तर पर व्यावसायिक शिक्षकों के बारे में जानकारी मांगी गई है। जिलेवार डीआईओएस से मांगी गई सूचना सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
एससीईआरटी और बोर्ड की ओर से जारी टीईटी के अंकों में बड़े पैमाने पर अंतर Posted: 07 Feb 2015 08:20 AM PST इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 72825 शिक्षक भर्ती में जारी हुए नियुक्ति पत्र में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि एससीईआरटी की चयन सूची में जारी मेरिट एवं यूपी बोर्ड की ओर से जारी टीईटी रिजल्ट की पहली सूची का मिलान करने पर अंकों का बड़ा अंतर सामने आया है। एससीईआरटी की चयन सूची जारी होने के बाद उप्र टीईटी संघर्ष मोर्चा की ओर से जब टीईटी के मूल रिजल्ट से मिलान किया गया तो गड़बड़ी का पता चला। इन अभ्यर्थियों की मानें तो आजमगढ़ जिले के एक अभ्यर्थी को टीईटी में मात्र 37 अंक मिले थे, यह अभ्यर्थी फेल था। इस अभ्यर्थी ने टीईटी अंकपत्र में गड़बड़ी करके अपना नंबर 111 करवाकर सीतापुर में एससी कोटा में चयन पा लिया। आगरा के एक अभ्यर्थी को टीईटी में 94 अंक मिले थे, संशोधन के बाद इसका नंबर 96 हो गया। इस अभ्यर्थी ने फर्जी अंकपत्र में 118 अंक करवाकर बलरामपुर में नियुक्ति पत्र हासिल कर लिया। इसी प्रकार आजमगढ़ में ही एक अभ्यर्थी ने मात्र 19 नंबर पाने के बाद भी इसे 119 करके सीतापुर में चयन पा लिया। इस प्रकार के कई मामले पूरे प्रदेश में सामने आ रहे हैं। इलाहाबाद में भी 83 अंक पाने वाले एक अभ्यर्थी ने फर्जीवाड़ा करके इसे 120 अंक प्राप्त कर इलाहाबाद में ही चयन पा लिया है। इस बात की शिकायत अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी से शिकायत की। डीएम ने बीएसए एवं डायट प्राचार्य से इस बारे में जानकारी मांगी। डायट प्राचार्य विनोद कृष्ण ने बताया कि फर्जीवाड़ा करने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच करके उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई को कहा गया है। एससीईआरटी और बोर्ड की ओर से जारी टीईटी के अंकों में बड़े पैमाने पर अंतर टीईटी संघर्ष मोर्चा के आग्रह पर डीएम ने बीएसए और डायट प्राचार्य से जानकारी मांगी सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
टीजीटी अंतिम चरण में कल डेढ़ लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल Posted: 07 Feb 2015 08:19 AM PST इलाहाबाद (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी अंतिम चरण की परीक्षा में 156048 परीक्षार्थी भाग लेंगे। आठ फरवरी को होने वाली परीक्षा में टीजीटी कला, कृषि, संगीत वादन, विज्ञान, वाणिज्य और संस्कृत की परीक्षा होगी। इसमें पहली पाली में कला, कृषि एवं संगीत वादन के प्रश्नपत्र में कुल 77471 परीक्षार्थी 145 केंद्रों पर, जबकि दूसरी पाली में विज्ञान, वाणिज्य, संस्कृत की परीक्षा में 155 केंद्रों पर 78577 परीक्षार्थी कुल मिलाकर 156048 परीक्षार्थी शामिल होंगे। चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. परशुराम पाल ने बताया कि प्रदेश भर में परीक्षा के लिए कुल 155 केंद्र बनाए गए हैं। पहली पाली की परीक्षा 10 से 12 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा दो से चार बजे के बीच होगी। टीजीटी परीक्षा के लिए इलाहाबाद में सबसे अधिक 43 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
शिक्षा मित्र की सुनवाई 11 फ़रवरी को Posted: 07 Feb 2015 08:19 AM PST शिक्षा मित्र की सुनवाई 11 फ़रवरी को Case Status - Lucknow Bench Pending Service Single : 3205 of 2014 [Lucknow] Petitioner: MOHD. ARSHAD & ANOTHER (VIRES MATTER BEFORE DIV.BENCH) Respondent: STATE OF U.P. THROUGH PRIN. SECY. BASIC EDU. LKO. & ORS. Counsel (Pet.): HIMANSHU RAGHAVE Counsel (Res.): C.S.C. Category: Writ Petition Challenging Validity Of Act, Rules, Notifications, Etc.-Validity Of State Rules Date of Filing: 05/07/2014 To Be Listed on: 11/02/2015 in Court No. 7 सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe |
You are subscribed to email updates from प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - UPTET To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google Inc., 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |
No comments:
Post a Comment