Wednesday, January 28, 2015

मुख्य मंत्री जी से मुलाक़ात Update : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 26/01/2015


Sakari naukri India


Posted: 27 Jan 2015 05:56 AM PST
इलाहबाद में आज सचिव को 97/105 तक नियुक्ति पत्र देने को ज्ञापन दिया गया तथा contempt की भी बात सचिव को बताई गईकुछ साथी आज मुख्यमंत्री से भी मिलेंगेपर हमें अपना संघर्ष जारी रखना है
जब भी सहयोग की जरुरत पड़े आप लोग साथ देना नियुक्ति पत्र हम ले ही लेंग

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
Posted: 27 Jan 2015 05:54 AM PST
आज विभिन्न ग्रुप ,गुट एव समूह के द्वारा बेसिक शिक्षा मन्त्री ,scert का आशिक धेराव एव बेसिक
शिक्षा परिषद का धेराव करके 105 & 97 ( sc के date17-12-2014) के अनुपालन एव फर्जी वाडे पर
ग्यापन दिया गया यह एक बिशेष एव आवश्यक कार्य था इस कार्य मे जिन बन्धुओ ने सहयोग किया मै सर्व प्रथम उनको धन्यवाद देता हू आप सभी लोग 105 & 97 के बन्धु अधिक से अधिक सख्या मे आगे बढे एव इस लडाई को स्वयं की मानकर लडे ताकि सरकार के ऊपर दबाव बना रहे

सभी 105&97 के बन्धु आप लोग अपने स्तर से भी सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास करे एव इसके
लिए आवश्यक कदम भी उठाये
25-02-2015 तक यदि सरकार ने 105&97
को नियुक्ति पत्र नही दिये
(जिसकी सम्भाबना क्षीण है)
तो 25-02-2015 को sc मे इस सरकार
को इसकी नानी याद दिला देनी है
इसके लिए मेरा पहला प्रयास ((मेरी सभी से ( ग्रुप,गुट
एव ब्यक्ति बिशेष) से हाथ जोडकर प्रार्थना है )
कि सभी लोग एक साथ एक मंच पर आ जाये
समय कम है काम ज्यादा



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
Posted: 27 Jan 2015 05:50 AM PST
आज फेसबुक पर सन्नाटा छाया हुआ है और नेताजी लोग अपनी कॉउंसलिंग करवाकर अब ऐसे गायब हो चुके है मानो पावस ऋतू अपने समापन की और अग्रसर हो. कोर्ट ने १०५/९७ तक ६ सप्ताह में नियुक्ति का आर्डर दिया है लेकिन ये UP की सरकार है जब इसने ७२८२५ पदो के लिए ३ साल तक खून के आंसू रुला दिया तो यहाँ तो ३ लाख पद भरना है.कोई भी जज फिक्स पदो पर एक निश्चित कट ऑफ नहीं फिक्स कर सकता और ७२८२५ पदो को ५५००० पदो पर समेटने का आर्डर तो कभी दे ही नहीं सकता.
आज समय की मांग है लखनऊ की सड़को पर एक जोरदार आंदोलन की लेकिन अफ़सोस की आपके नेताजी लोग इस बात की चर्चा भी नहीं करेंगे क्योकि इससे उन्हें चंदा नहीं मिलेगा. वो बस कोर्ट केस के द्वारा ३ लाख पद भरने का सपने दिखाएंगे. खैर सपने देखना कोई बुरी बात नही पर खुली आँखों से. ये अखिलेश की सरकार है ये जितना आंदोलन की भाषा समझती है उतना कोर्ट का भी नहीं इसका प्रत्यक्ष उदाहरण शिक्षामित्र है. यही दीकप मिश्रा जी है जिन्होंने इसी गवर्नमेंट को २०१२ में ३ लाख पद भरने का आदेश दिया था लेकिन क्या हुआ? उस आदेश की फाइल रद्दी की टोकरी में दाल दी गयी. इसलिए सभी भाइयो से अनुरोध है की अविलम्ब फरवरी में आंदोलन की एक डेट फिक्स करके हमें अपने हक़ लड़ाई के लिए जंग छेड़ देनी चाहिए और ये संघर्ष तब तक चलना चाहिए जब तक ये निकम्मी सरकार हमें नियुक्ति न दे दे. आप जिस किसी भी ग्रुप को सपोर्ट करते हो उसके लीडर से ये बात अवश्य कहे. आप सभी की राय आमंत्रित है.


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
Posted: 27 Jan 2015 05:45 AM PST
आज मुख्य मंत्री जी से आज मुलाक़ात हुई आज बहुत प्रशन्नता हो रही हैं।।। आज टीम ने मुलाक़ात की मुख्या मंत्री जी को ज्ञापन दिया और मुख्या मंत्री जी ने उसी समय भाषण में कह दिया की आपकी
बात मानी जायेगी सबका समायोजन किया जाएगा इस विषय पर मंत्रिमंडल में बात चीत जारी है।। आप हमारा साथ दें ।।।
मित्रों आज बहुत ख़ुशी हो रही है
आप सभी मित्रों का जीवन बनने
के लिए हम हर स्तर पर संघर्ष करते रहेंगे आप
सभी भरोषा रखें आर टी इ एक्ट टीम तीन लाख
का समायोजन कराने के लिए प्रतिबद्ध ह


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
Posted: 27 Jan 2015 05:43 AM PST
मुंबई। मोदी सरकार संसद में 28 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट में तीन साल से ज्यादा के फिक्स्ड डिपॉजिट पर टैक्स की छूट देने की घोषणा कर सकती है। बैंकिंग इंडस्ट्री इंडिविजुअल्स की तरह ही कंपनयों के लिए टैक्स स्लैब को लेकर सरकार के पास लॉबीइंग कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, "प्री-बजट मीटिंग में यह राय बनी है कि कम मेच्यॉरिटी वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर टैक्स बेनिफिट दिया जाना चाहिए।"
वित्त मंत्री अरूण जेटली के साथ मीटिंग में बैंक एग्जीक्यूटिव्स और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस हैड ने कहा था कि कम लॉक इन पीरियड से ज्यादा डिपॉजिट मिल सकता है। वर्तमान में बहुत सी म्यूचुअल फंड स्कीम्स पर इनकम टैक्स ऎक्ट के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स में छूट मिलती है, लेकिन यह 15 साल की मैच्यॉरिटी वाले पब्लिक प्रोविडेंट फंड की तरह एकसमान नहीं हैं। इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम का लॉक इन पीरियड 3 साल और नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स का लॉक इन पीरियड 6 साल है।

वर्तमान में केवल पांच साल के लॉक इन पीरियड वाले बैंक फिक्सड डिपॉजिट पर ही टैक्स छूट मिलती है। कुछ इंस्ट्रूमेंट्स में डेढ़ लाख रूपए तक के इनवेस्टमेंट पर टैक्स में छूट ली जा सकती है। इसमें पोस्ट ऑफिस स्कीम्स, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, बैंक डिपॉजिट, लाइफ इंश्यॉरेंस और हाउसिंग लोन पर प्रिंसिपल का भुगतान शामिल हैं।


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
Posted: 27 Jan 2015 05:42 AM PST
 नई दिल्ली। नए साल में सरकार एक और लोक-लुभावन तोहफा दे सकती है। वर्ष 2015-16 के बजट में इनकम टैक्स को लेकर बड़ी घोषणा हो सकती है। मोदी सरकार इनकम टैक्स छूट की सीमा को 2.5 लाख रूपए से बढ़ाकर 3 लाख रूपए कर सकती है। माना जा रहा है कि इनकम टैक्स छूट सीमा को बढ़ाने के पीछे सरकार का उद्देश्य उपभोक्ताओं के हाथ में ज्यादा पैसा देना है जिससे बाजार में मांग बढ़े।
अगर इस प्रस्ताव पर मुहर लगती है, तो निम्न आय वर्ग को लोगोे को फायदा होगा और ऊंची आदमनी वालों पर टैक्स का भार पड़ेगा। आयकर सीमा 3 लाख रूपए करने से टैक्स स्लेब में भी बड़ा परिवर्तन होगा।

सूत्रों के अनुसार आयकर सीमा 3 लाख रूपए करने के बाद 3 लाख रूपए से 10 लाख रूपए के बीच आय पर 10 प्रतिशत कर लगेगा जबकि पूर्व में आयकर का निम्नतम स्लैब 5 लाख रूपए तक लाया गया था। 5 लाख से 10 लाख रूपए के स्लैब पर 20 प्रतिशत कर रखा गया था।

सूत्रों की मानें, तो सरकार सुपर-रिच आय की सीमा में आने वाले लोगों के लिए नया टैक्स लाने का विचार कर रही है। सुपर-रिच श्रेणी में ऎसे लोग हैं जो उनकी 30 प्रतिशत टैक्स देनदारी 33 प्रतिशत की दर से 10 प्रतिशत सरचार्ज देते हैं। फिलहाल सबसे ऊंची टैक्स रेट 30 प्रतिशत है जो उन लोगों पर लागू होती है जिनकी टैक्सएबल इनकम 10 लाख रूपए से ज्यादा है।
सुपर-रिच श्रेणी में ऎसे लोग शामिल हैं जिनकी टैक्सएबल इनकम 1 करोड़ रूपए से ज्यादा है। इन पर 30 प्रतिशत की दर से टैक्स लगाया जाता है और इस पर 10 प्रतिशत सरचार्ज लगता है। इसका सीधा-सीधा मतलब है कि ऎसे लोगों की टैक्स देनदारी 30 प्रतिशत की दर से 1 लाख रूपए है, तो इन्हें अपने टैक्स पर 10 प्रतिशत सरचार्ज देना होता है जो कि 10000 रूपए ज्यादा बनता है।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
Posted: 27 Jan 2015 04:08 AM PST
1. C.M. se mulakat
2. Basic mantri se mulakat
3. Allahabad me sachiv se mulakat
4. SCERT ka gherav
Abhi tak uprokt karyo ki koi update nahi mil pa rahi hai...Agar kisi ke pas koi athentic update ho to share kare.
TET SAMAYOJAN JINDABAD




सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
Posted: 27 Jan 2015 04:04 AM PST
etah kasganj prt 2011 ki list me gadbadi. aupandhik walo ko nahi kiya shamil. list dubara ban sakti hai.wapas liye jayege niyukti patr-source scert

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
Posted: 27 Jan 2015 02:43 AM PST
लखनऊ। प्रदेश में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में मेरठ में 25 जनवरी तक नियुक्ति पत्र बंटने की शुरुआत नहीं हो पाई है। वहां जिलाधिकारी ने चयन सूची की जांच के आदेश दिए हैं। जिन जिलों में 19 जनवरी से नियुक्ति पत्र बंटना शुरू हो गए थे, वहां पर 29 जनवरी को दूसरी चयन सूची जारी करने की तैयारी है।

29 जनवरी को लखीमपुर व सीतापुर की द्वितीय चयन सूची जारी नहीं होगी क्योंकि यहां पर वितरण बाद में शुरू हुआ है। एक जिले में ज्वाइन कर लेने के बाद अभ्यर्थी का नाम सारे आवेदित जिलों की सूची से हट जाएगा।
अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र लेने की तिथि से एक हफ्ते के भीतर ज्वाइनिंग देनी है। पहले एससीईआरटी ने 27 जनवरी ज्वाइनिंग की आखिरी तिथि तय की थी। अब अधिकारियों ने जानकारी दी है कि आजमगढ़ में यदि 24 जनवरी से नियुक्ति पत्र बांटे जाने की शुरुआत हुई है तो वहां ज्वाइंनिंग के लिए एक हफ्ते का समय दिया जाएगा।



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
Posted: 26 Jan 2015 08:03 PM PST
It's compulsory to qualify the exam to become Teacher in Primary schools of Uttar Pradesh. The joining  letter is not a only guarantee to get job of primary teacher through 72825 Primary Teacher bharti. All successful candidates will have to undergo a six month training program and then they have to qualify an exam to become a teacher. Check the rest of the news in Hindi as below:


http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
Posted: 26 Jan 2015 08:02 PM PST
Low merit candidates are expected to get the joining letter from Feb 2015. As the second phase of cut off for joining letter will start declaring from January 29, 2015 so the chance of low merit candidates to get Niyukti Patra will come in mid of Feb 2015. rest of the news in Hindi candidates can check below :


http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
Posted: 26 Jan 2015 08:01 PM PST
 Meerut in Uttar Pradesh in the ongoing 72825 trainee teacher recruitment began on January 25 have not dealt appointment letter. The district magistrate has ordered an inquiry into the selection list. Starting January 19 appointment letter in the districts were divided, there is set to release on January 29, the second selection list.


Sitapur, Lakhimpur and released on January 29 will be the second select list because it began after the delivery. After joining a district candidate will be removed from the list of names of all the applied districts.

Candidates within a week from the date of appointment to the letter is to be joining. Prior to joining SCERTs last January 27 was fixed. The authorities informed that the appointment letter in Azamgarh distribution began on January 24 and then a week's time there will be joining.


http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
Posted: 26 Jan 2015 08:00 PM PST
जब शिक्षामित्र की भर्ती हो रही थी तो सभी के लिए उम्र 18-30 थी
जिसके बाद हमारे ओबीसी भाई ने उम्र में नियमावली के तहत छूट मांगी तो BSA इलाहाबाद का काउंटर लगा कि यह योजना हमारी नियमावली से गवर्न नहीं है तथा यह भर्ती सर्वशिक्षा अभियान के तहत वर्ल्ड बैंक से असिस्टेंस फॉर असिस्टेंट टीचर की संविदा पर है ।

जिसके बाद हमने पैरवी छोड़ दी
फिर इनको समायोजित क्यों किया जाये??
HIGH COURT OF JUDICATURE AT
ALLAHABAD
?Court No. - 6
Case :- WRIT - A No. - 36612 of 2002
Petitioner :- Vijai Raj Singh
Respondent :- State Of U.P. &
Others
Counsel for Petitioner :- Ramendra
Giri,D.K. Srivastava
Counsel for Respondent :-
C.S.C.,R.K. Tripathi,Sanjay Sharma
Hon'ble Dilip Gupta,J.
The petition is listed under the
head "Group of Cases likely to be
infructuous (without objection)".
List has been revised. No one
appears to press the petition. It
also appears that the petition has
been rendered infructuous by lapse
of time.
The writ petition is, accordingly,
dismissed.
Order Date :- 5.3.2014


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
Posted: 26 Jan 2015 07:59 PM PST
* अभी तक विभिन्न जिलों से जो सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं ,तो कुल सीटों के लगभग केवल 30% लोगों ने ही नियुक्ति ली है ,
अत: 115-116 तक मेरिट के सामान्य और 109-110 तक के ओबीसी अभ्यर्थी अपने प्रमाणपत्र तैयार रखें ,
फरवरी के पहले हफ्ते में आप लोगों को बुलावा आने जा रहा है ।

* 97 आरक्षित और 105 अनारक्षित मेरिट वाले लोग एकजुट हो जायें और एक अपना मोर्चा बनाएं ,
उसमे केवल अच्छे जानकार और ईमानदार लोगों को चुनें ,
किसी को भी चन्दा देने से पहले उसकी पूरी पड़ताल कर लें क्यूंकि आप काउंसलिंग कराके आधा केस जीत चुके हैं ,
अब केवल सही पैरवी की जरूरत है,
जिससे आपके लिए 25 फरवरी को नियुक्ति के आदेश हो सके ।



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
Posted: 26 Jan 2015 07:58 PM PST
गोंडा: प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री राम गो¨वद चौधरी ने दावा किया है कि परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में आगामी शैक्षिक सत्र से पायलेट प्रोजेक्ट के आधार पर हर जिले में दो-दो विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से पठन-पाठन कराने की योजना तैयार कीगई है। जिसके लिए अध्यापकों को चि¨हत किया जा रहा है। साथ ही सभी जिलों के शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दो-दो विद्यालय गोद लेने को कहा गया है, जिससे स्कूलों की स्थिति बेहतर बनें।
वहीं पर दूसरे चरण के 92हजार शिक्षामित्रों को भी जल्द ही समायोजितकिया जायेगा।रविवार को यहां लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में जिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. फतेह बहादुर ¨सह से कार्यक्रमों की जानकारीलेने के बाद बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रहीहै। 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती की कार्रवाई चल रही है। प्रदेश के सभी जिलों में नियुक्ति पत्र का वितरण कराया गया है। 15 हजार बीटीसी अभ्यर्थियों की नियुक्ति कीभी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में एक लाख 66 हजार 306 शिक्षामित्र कार्यरत थे, जिसमें से प्रथम चरण का प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके 58 हजार 903 शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया जा चुका है।दूसरे चरण में लगभग 92 हजार शिक्षामित्रों के समायोजन की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू कीजायेगी। उन्होंने गोद लिये जाने वाले स्कूलों की व्यवस्था को बेहतर बनाने का निर्देश दिया है। बेसिक शिक्षा मंत्री ने इसके साथ ही चार फरवरी को गोंडा में प्रस्तावित मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी ली। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ ही अन्य मौजूद थे।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
Posted: 26 Jan 2015 07:57 PM PST
सीतापुर : 72 हजार 825 बेसिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया के तहत जिले में 6400 पदों पर अध्यापकों को तैनात
किया जाना है। जिस क्रम में नियुक्ति पत्रों के वितरण का कार्य शुक्रवार को जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट पर शुरू हुआ था। पहले दिन महिलाओं को नियुक्ति आदेश बांटे गए जबकि दूसरे दिन शनिवार को पुरूष वर्ग को आदेश प्राप्त करने के लिए बुलवाया गया था।
दो दिन चले आदेश वितरण
कार्यक्रम के तहत 2798
आवेदकों को आदेशों का वितरण किया गया।
दो दिन चलने वाले इस कार्यक्रम के दूसरे दिन 2504
में से 1398 पुरुषों को नियुक्ति पत्र वितरित किए
गए। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद आवेदक से शिक्षक
बने पुरुषों की खुशी का ठिकाना न रहा।



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
Posted: 26 Jan 2015 07:56 PM PST
प्रथम चरण की नियुक्ति प्रक्रिया 30 तक पूर्ण हो जायेगी और लगभग 25000 सीट्स के भर जाने की सूचना है ।
अगला चरण 29 से (चाहे सिर्फ एक जिला ) से प्रारम्भ होने की उम्मीद है और इस चरण में भी इतनी ही सीट्स भरेंगी मतलब नियुति पत्र का वितरण कम से कम 3 चरणो में सम्पन्न होगा और कोई भी ऐसा इंसान जो 3 काउंसलिंग तक चयनित था वो अंत तक नियुक्ति पा ही जाएगा और शिक्षा मित्रो की सीट्स कोर्ट के अगले डेट के बाद मिलने की पूर्ण सम्भावना है इसलिए निराश नही होने का ।

जो भी लोग नियुक्ति पत्र ले कर ज्वाइन कर चुके वो अपने ब्लाक स्तर पर एकत्रित रहिये क्योकि अभी इम्तिहान बाकी है और जल्द ही आगे की रणनीति का उल्लेख किया जाएगा ।
धन्यवाद ।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

No comments:

Post a Comment