Saturday, January 31, 2015

Sakari naukri India

Sakari naukri India


प्रशिक्षुओं ने घेरा परीक्षा नियामक दफ्तर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 31/01/2015

Posted: 31 Jan 2015 02:15 AM PST

जासं, इलाहाबाद : परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की मनमानी कार्यशैली पर युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा। तमाम अनुरोध की अनसुनी होने पर प्रशिक्षुओं ने शुक्रवार को उनके कार्यालय का घेराव किया और जोरदार नारेबाजी की। दिनभर धरना-प्रदर्शन का दौर चला। सेमेस्टर परीक्षा कराने के लिखित आश्वासन पर ही युवा माने।
प्रदेश भर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में बीटीसी 2013 बैच के प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण चल रहा है। इस प्रशिक्षण के 11 माह बीत चुके हैं, लेकिन अब तक पहले सेमेस्टर की भी परीक्षा नहीं कराई गई है, बल्कि हर दूसरे-तीसरे महीने में नई सूची जारी करके युवाओं को अब तक प्रवेश दिलाया जा रहा है। सेमेस्टर परीक्षा में देरी से युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित हो उठे हैं और उन्होंने मिलकर बीटीसी संघर्ष समिति का गठन किया है और उसी के बैनर तले आंदोलन शुरू किया है। युवाओं का कहना है कि 2013 बैच के युवाओं को प्रवेश देना गलत नहीं है, लेकिन जो साथी पहले से प्रशिक्षण ले रहे हैं उनकी परीक्षाएं आदि समय पर ही होनी चाहिए। अन्यथा बाद में उन्हें परीक्षा देने के लिए इंतजार करना होगा। डायट इलाहाबाद के युवाओं ने इकट्ठा होकर नियामक परीक्षा प्राधिकारी के दफ्तर का घेराव किया और दिन भर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि शिक्षामित्रों की प्रशिक्षण परीक्षा, परिणाम समय पर दिया जा सकता है तो उन लोगों के साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है।
प्रशिक्षु परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा साथ ही सेमेस्टर परीक्षा जल्द कराने की मांग की। इस पर श्रीवास्तव ने प्रशिक्षुओं को लिखकर दिया कि पहली सेमेस्टर परीक्षा अप्रैल के प्रथम सप्ताह में और अंतिम सप्ताह में दूसरी सेमेस्टर परीक्षा कराई जाएगी। इस पर युवा शांत हुए। यहां पर मो. एहतेशाम, बृजेश जायसवाल, सुधीर सिंह, अब्दुल मन्नान, प्रताप बिंद, अभय सिंह, आशीष तिवारी, विवेक पांडेय, बब्लू बिंद, विकास यादव, देवेंद्र कुमार, बिपिन गौतम आदि थे।




सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

निजी कॉलेज 81250 से ज्यादा नहीं ले सकेंगे बीएड की फीस

Posted: 31 Jan 2015 02:14 AM PST

लखनऊ। प्रदेश के निजी कॉलेजों में बीएड करने के लिए स्टूडेंट्स को अब 81,250 रुपये फीस देनी होगी। जबकि सरकारी कॉलेजों में यह फीस तीन हजार रुपये से लेकर 23 हजार रुपये के बीच होगी। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजूकेशन (एनसीटीई) के निर्देश पर बीएड पाठ्यक्रम दो वर्ष के किए जाने के बाद सूबे के विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों ने नए सिरे से बीएड फीस निर्धारित करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। दो वर्षीय पाठ्यक्रम होने के बाद पहले साल निजी कॉलेज 51,250 रुपए और दूसरे साल अधिकतम 30 हजार रुपए फीस ले सकेंगे। जबकि अभी तक निजी कॉलेजों के लिए बीएड की अधिकतम फीस महज 51,250 रुपये थी।
बता दें कि इस साल लखनऊ विश्वविद्यालय को सूबे में संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एनसीटीई ने इस साल बीएड पाठ्यक्रम दो वर्षीय करने के निर्देश जारी किए थे। निर्देश के बाद सिलेबस के साथ ही दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए फीस निर्धारण भी नए सिरे से होना है। इस संबंध में लखनऊ विश्वविद्यालय समेत सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में निजी कॉलेजों के लिए अधिकतम फीस निर्धारण पर विचार हुआ। विचार-विमर्श के बाद निजी कॉलेजों के लिए पहले साल की फीस 51,250 रुपए और दूसरे साल के लिए 30 हजार रुपए तय करने पर सहमति बनी। इस तरह से दो साल के कोर्स के लिए कुल फीस 81,250 रुपए का प्रस्ताव शासन को दिया गया। शासन को निजी के साथ ही सरकारी कॉलेजों की फीस पर अपनी मुहर लगानी है।
गौरतलब है कि इस साल बीएड में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 10 फरवरी से भरने शुरू हो जाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च होगी। 10 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स को 12 मार्च तक फीस जमा करने का मौका दिया जाएगा। इसके बाद 20 से 25 अप्रैल के बीच प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने की योजना है।



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

kannoj , amroha , Jhansi , gazipur , Shamli , Rampur , Gorakhpur ,Banda Cut off Updates : 31 Jan 2015

Posted: 31 Jan 2015 02:17 AM PST

 kannoj , amroha , Jhansi , gazipur , Shamli , Rampur , Gorakhpur ,Banda  Cutoff :


http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
 http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
 http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

TET marks & Number of candidates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 31/01/2015

Posted: 30 Jan 2015 11:47 PM PST

कल सरकार द्वारा वेबसाइट पर यू पी टेट ११ परीक्षा परिणाम अपलोड किया गया है यह परिणाम pdf फोर्मेट में उपलब्ध है जिसमे कुल 8,877 पेज हैं एवं कुल परीक्षार्थियों की संख्या 2,92,913 है।

-मयंक तिवारी,एटा।
TET marks Number of candidates
83 - 6505
84 - 6562
85 - 6431
86 - 6494
87 - 6494
88 - 6411
89 - 6306
90 - 10321
91 - 10138
92 - 10245
93 - 10087
94 - 9810
95 - 9751
96 - 9336
97 - 9409
98 - 9321
99 - 9006
100 - 9025
101 - 8545
102 - 8509
103 - 8224
104 - 7962
105 - 7693
106 - 7483
107 - 7248
108 - 6908
109 - 6628
110 - 6542
111 - 6098
112 - 5795
113 - 5550
114 - 5371
115 - 5126
116 - 4656
117 - 4392
118 - 4121
119 - 3648
120 - 3305
121 - 3016
122 - 2643
123 - 2274
124 - 2015
125 - 1643
126 - 1448
127 - 1089
128 - 904
129 - 670
130 - 542
131 - 427
132 - 266
133 - 214
134 - 102
135 - 66
136 - 70
137 - 30
138 - 19
139 - 10
140 - 4
141 - 2
142 - 3
143 - 0
144 - 0
145 - 0
146 - 0
147 - 0
148 - 0
149 - 0
150 - 0
total 2,92,913




सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

1270 प्रशिक्षु शिक्षकों ने किया जॉइन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 31/01/2015

Posted: 30 Jan 2015 11:46 PM PST

बहराइच (ब्यूरो)। जिले के प्राथमिक विद्यालयों में टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षु शिक्षकों के रूप में भर्ती प्रक्रिया चल रही है जिसमें अब तक 3098 चयनित टीईटी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है। इनमें से 1270 प्रशिक्षु शिक्षकों ने जॉइन कर लिया है। दूसरे चरण का नियुक्ति पत्र वितरण दो दिन बाद शुरू होगा।
बीएसए डॉ. अमरकांत सिंह ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित 3600 पदों के सापेक्ष अब तक 3098 चयनित टीईटी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षु शिक्षक पद पर तैनाती का नियुक्तिपत्र जारी किया जा चुका है। सभी ने नियुक्तिपत्र रिसीव भी कर लिया है। इनमें से शुक्रवार तक 1270 प्रशिक्षु शिक्षकों ने विद्यालयों में कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कहा कि नियुक्ति पत्र वितरण में पारदर्शिता रहे, इसके लिए खंड शिक्षा


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

Hardoi & Balrampur News : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 31/01/2015

Posted: 30 Jan 2015 11:45 PM PST





Hardoi & Balrampur News : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती  Latest News 31/01/2015


http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/


http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

Information of diet sultanpur : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 31/01/2015

Posted: 30 Jan 2015 11:42 PM PST

Information of diet sultanpur : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती  Latest News 31/01/2015




http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

News of the day : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 31/01/2015

Posted: 30 Jan 2015 11:40 PM PST

News of the day : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती  Latest News 31/01/2015



http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

टीजीटी परीक्षा में 2.33 लाख अभ्यर्थी , प्रदेश भर में 233 केन्द्र

Posted: 30 Jan 2015 11:39 PM PST

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से एक फरवरी को टीजीटी सबसे बड़ी परीक्षा की तैयारी कर ली गई है। चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी दूसरे चरण की परीक्षा में कुल 233253 शामिल होंगे। रविवार को होने वाली परीक्षा में पहली पाली में जीव विज्ञान के 67207 और गणित के 52232 परीक्षार्थी तथा दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान के 113714 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
चयन बोर्ड के सचिव जितेन्द्र कुमार ने बताया कि परीक्षा के लिए प्रदेश भर में पहलीपाली में 10 बजे से 233 केन्द्रों और दूसरी पाली में दो बजे से कुल 209 परीक्षा केन्द्रबनाए गए हैं। इसमें इलाहाबाद में सबसे अधिक 48 परीक्षा केन्द्रों पर 39795 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में सामाजिक विज्ञान के अधिक परीक्षार्थी होने के कारण इसके लिए दूसरी पाली में अधिक केन्द्र बनाए गए हैं। विज्ञान वर्ग के परीक्षार्थी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में अधिक हैं, यहां पर पहली पाली में अधिक केन्द्र बनाए गए हैं।कोर्ट के आदेश पर प्रवेश पत्रचयन बोर्ड और डाक विभाग के बीच में गायब हुए आवेदन पत्रों के मामले में कोई निर्णय नहीं होने के बाद अभ्यर्थियों ने कोर्ट में याचिका दाखिल की। सचिव जितेन्द्र कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को कुल छह परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किएगए।इलाहाबाद में 48 केन्द्रों पर परीक्षाचयन बोर्ड की ओर से होने वाली दूसरे चरण की टीजीटी परीक्षा में इलाहाबाद में सबसे अधिकपरीक्षार्थी 39795 शामिल होंगे। इलाहाबाद में पहली पाली में जीव विज्ञान में 8191 तथागणित में 4939 परीक्षार्थियों के लिए कुल 26 और दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान के 26665 परीक्षार्थियों के लिए कुल 48 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।कक्ष निरीक्षक के खिलाफ होगी एफआईआरउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. परशुराम पाल ने बताया कि पहले चरण की परीक्षा में कुछ परीक्षा केन्द्रों पर कक्ष निरीक्षकों की गड़बड़ी के कारण परीक्षार्थी ओएमआर की कार्बन कॉपी की दोनो प्रति लेकर चले गए थे। उन अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गईथी। चयन बोर्ड ने अबकी बार इस प्रकार की गलती के लिए कक्ष निरीक्षकों को जिम्मेदार बना दिया है। अब जिस कक्ष से परीक्षार्थी ओएमआर की कॉपी लेकर जाएगा, उसके कक्ष निरीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।हर केन्द्र पर तैनात होंगे मजिस्ट्रेटउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से रविवार को होने वाली टीजीटी परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए हर केन्द्र पर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। इसके साथ जिला विद्यालय निरीक्षकों से कहा गया है कि सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को ही परीक्षा ड्यूटी में लगाएं। किसी भी स्थिति में वित्तविहीन विद्यालय के शिक्षकों को परीक्षा कार्य में न लगाया जाए। नकल रोकने के लिए पूरी तैयारी की गई है।जीव विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में शामिल होंगे सबसे अधिक परीक्षार्थी


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

कुल 1121 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 31/01/2015

Posted: 30 Jan 2015 11:41 PM PST

बलरामपुर : प्राथमिक स्कूलों मेंसहायक अध्यापकों की भर्ती केपदों की संख्या बढ़ गई है।शिक्षामित्रों के लिए आरक्षित पदों को जोड़कर कुल 1121 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी।भर्ती के लिए चयनितअभ्यर्थियों की दूसरी मेरिटसूची 30जनवरी को जारी की जाएगी।चयनित अभ्यर्थियों को 31जनवरी से जिला बेसिकशिक्षा अधिकारी कार्यालय परबने काउंटरों से नियुक्ति पत्रवितरित किया जाएगा।
प्राथमिक स्कूलों में सहायकअध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया मेंशासन द्वारा एक और नियम लागू करदिया गया है। दूसरे चरण में विभागद्वारा शिक्षामित्र वर्ग के आरक्षणकी दस प्रतिशत सीटों को भी इसमेंशामिल कर दिया गया है। इसभर्ती प्रक्रिया के लिए जिले मेंनिर्धारित 1700 पदों में सेशिक्षामित्र अभ्यर्थियों के लिएनिर्धारित दस प्रतिशत पद (170)पदों को भी भर्ती के लिएनिर्धारित 1302 पदों में जोड़दिया गया है। जिससे जिले मेंसहायक अध्यापक बनने वालेअभ्यर्थियों की संख्या 1302 सेबढ़कार 1472 हो गई है। सहायकअध्यापकों की भर्ती के लिएविभाग द्वारा पहले चरण मेंनौ दिनों तकअभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्रवितरित किए गए थे। जिसमें कुल 351अभ्यर्थियों ने बीएसए कार्यालयपहुंचकर अपना नियुक्ति पत्रलिया था। जिले में शेष बचे 1121पदों के लिए विभागद्वारा अभ्यर्थियों की दूसरी मेरिटसूची तैयार की जा रही है। सूची 30जनवरी को जिलेकी एनआइसी वेबसाइट पर लोड करदी जाएगी। शिक्षकपात्रता परीक्षा (टीईटी) केअंकों के आधार बनने वाली इस मेरिटमें आने वाले अभ्यर्थियों को 31जनवरी से बीएसए कार्यालय परकाउंटर बनाकर नियुक्ति पत्रवितरित किया जाएगा।---------20 प्रत्यावेदन दूसरी सूची में शामिलपहले चरण में नियुक्ति पत्र दिए जानेके लिए विभाग द्वारा घोषितकी गई सूची में नाम न होने को लेकरकुल 50 अभ्यर्थियों नेजिला शिक्षा एवं प्रशिक्षणसंस्थान में प्रत्यावेदन दिया था।जिसमें से जांच के दौरान सही मिले20 प्रत्यावेदनों को दूसरी सूची मेंशामिल कर लिया गया है। इनअभ्यर्थियों को दूसरे चरण मेंनियुक्ति पत्र दिया जाएगा।-टीईटी अंकों के मिलान में गड़बड़ी परनिरस्त होगा नियुक्ति पत्र : बीएसएसहायक अध्यापकों की भर्ती लिएशासन द्वारा जिला शिक्षा एवंप्रशिक्षण संस्थान को पत्र भेजकरसभी चयनित अभ्यर्थियों के शिक्षकपात्रता परीक्षा के अंकों का जांचकरने के निर्देश दिए गए हैं। बीएसए जयसिंह ने बताया कि गुरुवार को शासनद्वारायूपीबेसिकईडीयूडॉटजीओवीडॉटइनकी साइट पर टीईटी के प्रमाणपत्रों को लोड किया गया है।इसी साइट से पूर्व में चयनित हो चुके वअगले चरण की भर्ती के लिए मेरिटलिस्ट में आने वाले अभ्यर्थियों केटीईटी अंकों का मिलानकिया जाएगा। मिलान के दौरानफर्जी पाए जाने वालेअभ्यर्थियों की नियुक्ति को निरस्तकर विभागीय कार्रवाईभी की जाएगी।



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

Banda Cut off : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 31/01/2015

Posted: 30 Jan 2015 11:37 PM PST

Banda Cut off : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती  Latest News 31/01/2015


http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

अफवाहों से दूर रहे , ज्ञापन और फॉर्मेट : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 31/01/2015

Posted: 30 Jan 2015 11:30 PM PST

अपने-अपने जिलों में ज्ञापन और फोर्मट्स की प्रक्रिया जारी रखिये , तीन तारीख को हमें चाहिए , साथ ही अपने अपने जिले के प्रतिनिधि को मीटिंग करने के लिए मजबूर कीजिये और ये काम करिये |
कल का शेडूल :
कल सुबह ही पूरी टीम १०:३० बजे से निखिल सांगवान की अध्यक्षता में मेरठ डीएम और बीएसए को ज्ञापन देकर तुरंत दिल्ली रवाना होगी और वहां अधिवकतों के पैनल से मुलाकात करेगी जिसमे अधिकतम जिले के प्रतिनिधि भागी लेंगे और जो आना चाहे तो टीम को अतिशीघ्र बताकर संपर्क करे |

सीडी प्रकरण पर कुछ फ़ोन आ रहे हैं तो उनका जवाब :
ऐसा था जब सीडी किसी के सामने नहीं थी तब ऑनलाइन-ऑनलाइन कराओ और आज जैसी भी ऑनलाइन हुई है उसमे भी परेशानी |
यहाँ ये सीडी ऑनलाइन करके एससीईआरटी वालों ने अपनी गर्दन बचायी है क्यूंकि हमने उन्हें नाम से पार्टी बनाया है और उस दौरान अगर मान लीजिये जो औपबंधिक वाले फर्जी थे वे आज बाहर हैं और आज भी कुछ फर्जीवाड़ा रह गया है तो वो और कुछ नहीं ६६९८/२०१४ + माननीय उच्चतम न्यायालय में उठाये गए मुद्दे का असर है |
साथ ही टीम प्रतिबद्ध है और अपने तरीके टेक्निकल टीम को सचेत किये हुए है और जब तक पूरा फिल्ट्रेशन नहीं हो जाएगा तब तक चैन से नहीं बैठेंगे |
 http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - 31 Jan 2015

Posted: 31 Jan 2015 02:18 AM PST

ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - 31 Jan 2015



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

फेसबुक ने लॉन्च किया नया ऐप, 2G कनेक्शन पर भी चलेगा तेज

Posted: 30 Jan 2015 08:24 PM PST

गैजेट डेस्क। फेसबुक ने कम मेमोरी वाले डिवाइसेस के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया है। फेसबुक लाइट नाम से लॉन्च हुए इस ऐप की खासियत ये है कि इसे फेसबुक के मेन ऐप की तरह लोड होने में ज्यादा समय नहीं लगता है। फेसुबक का मेन ऐप 30MB साइज का होता है। इतने हैवी साइज की वजह से फेसबुक के लोड होने में टाइम लगता है और डिवाइस की स्पेस भी ज्यादा खर्च होती है। अगर आप कोई सस्ता एंड्रॉइड डिवाइस यूज कर रहे हैं
और 2G नेटवर्क पर काम करते हैं तो आपके लिए फेसबुक लाइट ऐप है।

फेसबुक का नया ऐप सिर्फ 252 KB साइज का है। टेकक्रंच
वेबसाइट के मुताबिक इसे 2G कनेक्शन पर चलाने पर कोई दिक्कत
नहीं होगी। इस ऐप में कुछ नए एंड्रॉइड फीचर्स के साथ पुश
नोटिफिकेशन और कैमरा इंटिग्रेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
फिलहाल ये ऐप एशिया और अफ्रीका के कुछ देशों में लॉन्च
किया गया है। इसमें कई फीचर्स जोड़ने के लिए टेस्टिंग
की जा रही है।
लॉन्च होने के कुछ ही घंटों के अंदर इस ऐप को 10000 लोग
डाउनलोड कर चुके थे।
यहां से डाउनलोड करे
Facebook Lite 1.0.0.0.0 (Official) APK Download - APKMirror http://www.apkmirror.com/…/facebook-lite-1-0-0-0-0-officia…/




सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

शिक्षक भर्ती ठप होने से बिफरे अभ्यर्थी , जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

Posted: 30 Jan 2015 08:23 PM PST

अमर उजाला ब्यूरोअंबेडकरनगर। जिले में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया ठप होने से गुस्साए अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान अभ्यर्थियों नेकहा कि बेसिक शिक्षा विभाग और डायट इस मामलेमें पूरी तरह मनमानी कर रहा है। कहा कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए और जल्द से जल्द नई मेरिट सूची निर्गत कराई जाए।जिले में प्रशिक्षु शिक्षक की जो भर्ती प्रक्रिया बीते दिनों शुरू हुई थी, वह मेरिटलिस्ट में गड़बड़ी के कारण रोक दी गई है।
दरअसल डायट ने टीईटी डिग्रीधारियों को विद्यालयों में तैनाती के लिए जो मेरिट सूची दी थी, उसे नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान ही बदल दिया गया। इसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर नई मेरिट सूची बनाई गई तो उसमें भी गड़बड़ी सामने आ गई। इस पर डीएम विवेक ने मुख्य विकास अधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीयकमेटी गठित कर पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए। साथ ही तब तक जॉइनिंग पर रोक लगाने के साथ ही नए सिरे से मेरिट सूची जारी करने व अब तक हुई लापरवाही की जिम्मेदारी तयकरने का निर्देश दिया। इसके चलते 21 जनवरी से ही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया ठप पड़ी हुई है। अभी तक न तो नई मेरिट सूची सामने आ सकी है और न ही नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इससे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी इधर-उधर भटकने को विवश हैं।इस बीच शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर टीईटी अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने डायट और बेसिक शिक्षा विभाग पर मनमानी करने का आरोप लगाया। कहा कि पूरे प्रदेश में प्रथम चरण की नियुक्ति प्रक्रिया 19 से 27 जनवरी के बीच संपन्न होनी थी, लेकिन यहां ऐसा नहीं हो पाया है। आक्रोशित अभ्यर्थियोंने प्रमुख सचिव समाज कल्याण को भी पत्र सौंपा और हस्तक्षेप की मांग उठाई।बेसिक शिक्षा विभाग व डायट पर लगाया मनमानी का आरोप

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

दो नंबर से नहीं हुआ टीईटी में सिलेक्शन, छात्रा ने की आत्महत्या

Posted: 30 Jan 2015 08:22 PM PST

लखनऊ. टीईटी एग्जाम क्लियर नहीं कर पाने से दुखी होकर एक युवती ने गुरुवार को घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह कई दिनों से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे से सुसाइड नोट बरामद कर लिया है। उसमें लिखा है कि टीईटी एग्जाम में दो नंबर से सिलेक्शन रुक जाने के कारण उसने यह कदम उठाया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, कृष्णा नगर के मानसनगर निवासी अमरनाथ मिश्रा बैंक के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। वे पत्नी और बेटे के साथ कानपुर में रिश्तेदार के घर गए हुए थे। उनकी बेटी तृप्ति (27) और बहू रीना घर पर ही थे। रीना ने बताया कि गुरुवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे दोनों ने साथ में खाना खाया। इसके बाद तृप्ति घर की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में सोने के लिए चली गई। सुबह जब वह काफी देर तक नीचे नहीं आई, तो उसे उठाने के लिए रीना ऊपर गई। दरवाजा अंदर से बंद होने की वजह से उसने कमरे की खिड़की से झांका तो तृप्ति का शव पंखे से दुपट्टे के सहारे लटका हुआ था। रीना ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। मौके से मिला सुसाइड नोट प्रभारी कृष्णानगर ने बताया कि मौके से तृप्ति के हाथ से लिखा सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। उसने इस नोट में टीईटी की लिखित परीक्षा पास नहीं कर पाने के चलते खुदकुशी करने का जिक्र किया है। इसके साथ ही उसने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है। पुलिस सुसाइड नोट के सत्यता की जांच कर रही है। परिजनों के मुताबिक, परीक्षा में 105 नंबर लाने वाले छात्रों का चयन हुआ। तृप्ति के 103 अंक ही आए थे। हालांकि घर में सभी लोगों ने उसे अगले साल एग्जाम देने के लिए भी समझाया था।



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

2 Feb से पहले नहीं जारी हो सकेगी कट ऑफ : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 31/01/2015

Posted: 30 Jan 2015 08:21 PM PST

सुल्तानपुर (ब्यूरो)। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में द्वितीय चरण के नियुक्ति पत्र वितरण के लिए अभ्यर्थियों की कट ऑफ दो फरवरीके पहले जारी होने की उम्मीद नहीं है। डायट में कर्मचारियों की कमी के चलते समस्या कार्य में विलंब हो रहा है। आवेदन करने वालेअभ्यर्थियों की डेटा फीडिंग व रिकॉर्डों केमिलान का कार्य डायट में देर रात तक चल रहा है। मेरिट जारी होने के बाद ही द्वितीय चरण में नियुक्ति पत्र वितरण का कार्य शुरू होगा।
वहीं, पहले चरण में नियुक्ति पत्र लेने वाले अभ्यर्थियों की सूचना बीएसए ने देर शाम तक डायट प्रशासन को उपलब्ध नहीं कराई थी।प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की द्वितीय चरण के लिए अभ्यर्थियों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। पहले चरण में नियुक्ति पत्र वितरण का कार्य पूर्ण होने के बाद बचे हुए पदों के लिए द्वितीय चरण चलाया जाना है। शासन ने 29 जनवरी से द्वितीय चरण में नियुक्ति पत्र वितरण का कार्य शुरू करने का फरमान जारी किया है। बावजूद इसके जिले में अव्यवस्थाएंहावी है। डायट में कर्मचारियों की कमी के चलते अब तक न तो पूरे आवेदन फॉर्मों की फीडिंग हो पाई है, न ही आवेदन में लगाई गई पत्रावलियों की जांच ही पूरी हुई है। प्राचार्य/डीआईओएस अनूप कुमार ने बताया कि कर्मचारियाें की कमी के चलते समस्या आ रही है। जो कर्मचारी कार्य कर रहे हैं उन्हें अविलंब कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं टीईटी पटल प्रभारी राजीव गोस्वामी की मानें तो डेटा मिलान पूरा हो जाने के बाद समस्या खत्म हो जाएगी।सुल्तानपुर


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

रशिक्षु गैरहाजिर मिले तो सेवाएं होंगी समाप्त : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 31/01/2015

Posted: 30 Jan 2015 08:20 PM PST

मल्लावां/हरदोई। बीएसए डा. बृजेश मिश्रा ने कहा कि यदि स्कूलों में तैनात प्रशिक्षु टीचर स्कूल में अनुपस्थित मिला अथवा शिकायत मिली तो जांच के बाद प्रशिक्षण रोककर सेवाएं खत्म कर दी जाएगी। कहा कि टीचर बच्चों की कापियां प्रतिदिन चेककर शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें, यदि लापरवाही बरती तो नपेंगे।वह शुक्रवार को ब्लाक संसाधन केंद्र पर आयोजित बैठक में बोल रहे थे।
बीएसए ने कहा कि स्कूल समय से जाना और समय से बंद करना चाहिए। बच्चों को प्रथम शिक्षा टीचर द्वारा ही दी जाती है, क्योंकि टीचरों द्वारा तराशे गए बच्चे ही देश का उज्वल भविष्य बनते हैं। कहा कि स्कूल में बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाए और जिन स्कूलों में बच्चों की संख्या कम है, वहां अभिभावकों को शिक्षा का महत्व बताते हुए स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि टीचरों की लापरवाही के चलते अभी कक्षा 6, 7, 8 के बच्चों को किताबें तक पढ़ना नहीं आता। स्कूल में वितरित की जाने वाली किताबों में से जो बच गईं हैं, उनको जल्द ही कार्यालय पर जमा करा दिया जाए।
उन्होंने प्रशिक्षु टीचरों को सख्त लहजे में हिदायत देते हुए कहा कि यदि कोई प्रशिक्षु टीचर स्कूल नहीं जाएगा और उसकी शिकायत मिलती है तो उसका प्रशिक्षण और सेवा समाप्त की जाएगी। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि बच्चों की कापियां प्रतिदिन चेककर शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। यदि इसमें किसी ने लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इस मौके पर बीईओ शिव सिंह, वरिष्ठ ब्लाक समन्वयक बृजेश अवस्थी, श्रीकृष्ण कनौजिया, गिरजेश राठौर, प्रेमशील पांडेय, गोपीनाथ तिवारी आदि मौजूद थे। उधर, भरखनी ब्लाक के ग्राम राजपुर लभेड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय मेें तैनात प्रशिक्षु शिक्षिका श्रुति वर्मा के 23 जनवरी से लगातार अनुपस्थित मिलने पर बीएसए डा. बृजेश मिश्रा ने एबीआरसी संजय त्रिवेदी को तत्काल निरीक्षण के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान टीचर के अनुपस्थिति मिलने पर उन्होंने इसकी रिपोर्ट बीएसए को दी। बीएसए ने बताया कि प्रशिक्षु टीचर श्रुति वर्मा का प्रशिक्षण रोक दिया गया है और उससे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
बीएसए ने बैठक कर प्रशिक्षु टीचरों को दी सख्त हिदायत
बोले, बच्चों को सामान्य ज्ञान की बेहतर शिक्षा दें टीचर



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

50 हजार रुपए दो, मनचाही पोस्टिंग लो! 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 31/01/2015

Posted: 30 Jan 2015 08:19 PM PST

शिक्षक भर्तीः 50 हजार रुपए दो, मनचाही पोस्टिंग लो!
नियुक्ति के लिए खुलेआम दे रहे हैं रिश्वत
लखनऊ Updated @ 11:04 AM IST - नियुक्ति पत्रों के वितरण के साथ ही अब प्रशिक्षु शिक्षकों की मनचाहे स्कूल में तैनाती को लेकर खेल शुरू हो गया है। मनचाही पोस्टिंग के लिए अब प्रशिक्षु शिक्षक अधिकारियों की परिक्रमा करने में जुट गए हैं। मंत्रियों व विधायकों से लेकर आला अधिकारियों तक से सिफारिश लगवाई जा रही है।कोई हाईवे के किनारे पड़ने वाला स्कूल चाहता है तो किसी को रिश्तेदार के घर के पास का विद्यालय चाहिए।
मनमाफिक पोस्टिंग के लिए नए नवेले शिक्षक रिश्वत देकर अधिकारियों को खुश करने में लगे हैं।सबसे अधिक मारामारी सीतापुर जिले में है। यहां छह हजार पद हैं। जिला राजधानी से सटे होने के कारण हाईवे पर पड़ने वाले स्कूलों में पोस्टिंग के लिए 50 हजार रुपये तक की उगाही हो रही है। सूत्रों की माने तो मनचाहीपोस्टिंग के लिए रेट फिक्स है।अटरिया, सिधौली, गोंदलामऊ या फिर कमलापुर जीटी रोड़ के किनारे स्कूल चाहते हैं तो 30 से 50 हजार रुपये का रेट तय है। एलिया, कसमंडा, खैराबाद ब्लॉक में सुगम मार्गों पर पोस्टिंग के लिए 20 से 30 हजार रुपये देने पड़ रहे हैं।


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

31 जनवरी कल है माननीय सुप्रीम कोर्ट की लास्ट डेट : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 31/01/2015

Posted: 30 Jan 2015 08:18 PM PST

31 जनवरी कल है माननीय सुप्रीम कोर्ट की लास्ट डेट !!
अवमानना अपारदर्शिता अनियमितता मानसिक प्रताड़ना अर्थिकदोहन् धांधली शारीरिक प्रताड़ना और हमारे भविष्य से खिलवाड़ सब लादो इस नकचढ़ी और नकटेढ़ी सरकार पर
105/97 सभी की नियुक्ति के साथ इनका एक आध विकेट तो तिहाड़ पहुचना ही चाहिए कम स्कोर के बंधू भगिनी भी तत्परता दिखाए

Let's begin the party on 3rd Feb and finish it by 25th Feb with honorable Deepak Mishra ji
जब सम्पूर्ण न्याय व्यवस्था हमारे साथ है
तो भरो हुंकार करो गर्जना
घरो से निकलो तो ऐसे की अब बिना नियुक्ति वापस कदम ना पड़े
याद रहे शांत घरो में बैठे होते तो आज अकादमिक से भर्ती पूरी कर ये सरकार अगले चुनाव की रोटी सेक रही होती
बाजी पलटी थी और बाजी फिर पलटेगी बस हो सभी साथ ......



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

गोरखपुर कट ऑफ : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 31/01/2015

Posted: 30 Jan 2015 08:17 PM PST

गोरखपुर  कट ऑफ : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती  Latest News 31/01/2015महिला महिला अनारक्षित कला 118
महिला अनुसूचित जाति कला 99
महिला अनुसूचित जनजाति कला 100
महिला पिछड़ा वर्ग कला 112
महिला अनारक्षित विज्ञान 121
महिला अनुसूचित जाति विज्ञान 97
महिला अनुसूचित जनजाति विज्ञान -
महिला पिछड़ा वर्ग विज्ञान 116
महिला दृष्टिबाधित विज्ञान 109
महिला श्रवण हृास 100
महिला चलन हृास 102
महिला स्व.संग्राम सेनानी आश्रित 104
महिला भू तपूर्व सैनिक -
महिला पिछड़ा वर्ग शिक्षामित्र 102
कट ऑफ : पुरु ष
पुरु ष अनारक्षित कला 125
पुरु ष अनुसूचित जाति कला 110
पुरु ष अनुसूचित जनजाति कला 108
पुरु ष पिछड़ा वर्ग कला 120
पुरु ष अनारक्षित विज्ञान 125 पुरु ष
अनुसूचित जाति विज्ञान 104
पुरु ष अनुसूचित जनजाति विज्ञान 107
पुरु ष पिछड़ा वर्ग विज्ञान 121 पुरु ष
दृष्टिबाधित विज्ञान 112 पुरु ष श्रवण
हृास 116
पुरु ष चलन हृास 120
पुरु ष स्व.संग्राम सेनानी आश्रित 97
पुरु ष भूतपूर्व सैनिक 113
पुरु ष अनारक्षित शिक्षामित्र 112
पुरु ष पिछड़ा वर्ग शिक्षामित्र 102



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

भर्ती बना रोग : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 31/01/2015

Posted: 30 Jan 2015 08:16 PM PST

व्यंग्य :--- " भर्ती बना रोग " :----- यह ७२८२५ शिक्षकों की भर्ती एक ऐसी महामारी बन गयी है जिसने पिछले ३ साल से प्रदेश के ३ लाख युवाओं को डायरेक्ट तौर पर और इनके परिवारो को इंडाइरेक्ट्ली जकड कर रखा है। यह रोग ' यूपी टेट -२०११ ' नामक वायरस के कारन फैलता है। इस रोग के मरीज युवक और यवतियों में निम्नलिखित लक्षण पाये जाते है ---

१- मुरझ्या हुआ चेहरा :- इनको केसर बादाम और दूध भी पिला दो तो भी इनके चेहरे पर रौनक नहीं आएगी। क्योकि " टेट वायरस " इनके शरीर का सारा खून पि जाता है। चेहरे पर कालिमा , सूखे और मुरझाये हुए होंठ , दुबला पतला शरीर , साधारण से कपडे , रूखे सूखे बाल , पैरों में चप्पल , ' टेट रोगी ' देखने में अक्सर ऐसे ही होते है।
२- कोर्ट , केस , आर्डर , जी ओ , आंदोलन , चन्दा आदि शब्दों का उच्चारण :-- जब आप डॉक्टर की तरह इस रोग को पकड़ने के लिए इनकी " जीभ " बाहर निकल कर देखेंगे तो अक्सर ये कोर्ट , केस , आर्डर , जी ओ , आंदोलन , चंदा आदि शब्दों का उच्चारण करते हुए पाये जाते है।
३- आशावादी :-- ये टेट रोगी जरुरत से ज्यादा आशावादी होते है। " हम होंगे कामयाब एक दिन " ये गीत गाते हुए अक्सर पाये जाते है। कब कामयाब होंगे , ये इनको भी नहीं पता -- अक्सर ये रोगी ३ से लेकर ६ साल के भीतर रोग मुक्त होकर नौकरी पा जाते है।
४- अविवाहित -- इस बीमारी के ज्यादातर मरीज अविवाहित है। उनको लगता है की जब टेट रोग से मुक्त हो जायेंगे और नौकरी पा जायेंगे , तभी विवाह करेंगे। लेकिन इसी चक्कर में इनकी उम्र " घास " की तरह बढ़ती जा रही है।
५- त्यागी और साहसी :-- इनसे बड़ा त्यागी और साहसी कोई और नहीं हो सकता। यह " टेट वायरस " इनके रक्त में " उत्साह " नामांक प्रोटीन का संश्लेषण करता है। और ये 'न्याय ' की खोज में दिल्ली तक पहुंच जाते है। ये अपना रूपया ,पैसा सब इस रोग से मुक्त होने के चाक्कर में खर्च कर देते है।
६- धैर्यवान :--इस रोग का कोई कारगर इलाज न होने के कारन इसके रोगी " धैर्य " के साथ , समय के साथ अपने ठीक होने का वेट कर रहे है।

इस रोग से बचाव के उपाय ::---- "" जानकारी ही बचाव है। """ यही एक मात्र इलाज है। कभी भी भूल कर , किसी के भी बहकावे में न आकर बी एड , टेट ना पास करें। किसी भी सरकारी विज्ञापन पर भरोषा न करें। कभी भी किसी " टेढ़ी नाक " के व्यक्ति को वोट न करें। किसी अपरिचित को भूल कर भी 'चंदा ' न दें। किसी भी खबर पर आँख मुद कर भरोषा न करें। फेसबुक का कम से कम उपयोग करें। और इस " टेट वायरस " से संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में कम से कम रहें। …यहि कुछ कारगर उपाय है , इस रोग से बचने के लिए।लेखक और पाठक दोनों ही इस रोग के रोगी है। ..
अपना खाली समय का सदुपयोग कर इस "स्वस्थ्य सम्बन्धी " पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद। .............



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

समाजवादी सी डी ऑनलाइन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 31/01/2015

Posted: 30 Jan 2015 08:11 PM PST

लो भाईयो अब समाजवादी सी डी भी ऑनलाइन हो चुकी है । हमारे टेट नेतागण अधिकारियों की गणेश परिक्रमा रोज़ करते थे लेकिन सी डी ऑनलाइन नही की गयी । अब कोर्ट के डंडे के डर से आनन्-फानन में सी डी ऑनलाइन की गयी जिसके अनुसार फ़ैल लडके भी पास कर दिए गये हैं । मा कोर्ट ने अपने आदेश में स्पस्ट कहा है कि फर्जी लोगों को बाहर कर के ही नियुक्ति पत्र दिया जाय ।
लेकिन यहाँ तो बिल्कुल उल्टी गंगा बह रही है । खर-पतवार साफ किये बिना ही सबको नियुक्ति पत्र रुपी प्रसाद पकड़ा दिया गया ।व्यापक पैमाने पर फर्जीवाड़े की बू आ रही है । मुझे समझ नही आ रहा है कि आखिर ये सरकार मा सर्वोच्च अदालत को समझती क्या है ? वैसे जो भी होता है मित्रों अच्छे के लिए ही होता है । कुछ सुधी और जागरूक लडके ऐसे भी हैं जो रात-रात भर जगकर ,, पुरानी सी डी और नई वाली सी डी से मुन्ना भाइयों की लिस्ट बनाने में जुटे हुए हैं । जो कि भविष्य में माँ कोर्ट में प्रस्तुत किया जा सकता है । मुझे तो डर है कि कहीं इस ऐतिहासिक भर्ती का सी बी आई जांच का आदेश न हो जाए । क्यूंकि ये मामला न्याय के सर्वोच्च मन्दिर में लम्बित है ।
जहां तक मैं समझता हूँ सरकार ने लडकों के favour में दो महत्वपूर्ण गलतियां की हैं ।
1- 97/105 के समस्त लडको की काउंसिलिंग करवा के
2- सी डी ऑनलाइन कर के
ये दोनों बातें भविष्य में इस भर्ती की दशा और दिशा तय करने जा रहे हैं जो कि पुर्णतः लडको के हित में होगा ।
सी डी ऑनलाइन होने से जहां कोर्ट द्वारा मुन्ना भाइयों पर लगाम कसने में मदद मिलेगी वही 97/105 वालो की 0 सीट पर काउंसिलिंग होने से उनकी नियुक्ति का मार्ग खुलेगा ।
दोस्तों हमे जो कुछ भी आज तक मिला न्याय के मन्दिर से ही मिला वरना तो ये सरकार टेट बेरोजगारों को कटोरा पकड़ा ही चुकी थी । आगे भी जो कुछ भी मिलेगा कोर्ट से ही मिलेगा । इस संवेदनहीन सरकार से कोई भी अपेक्षा करना अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने के बराबर होगा । 25 फरवरी की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है । इस समय यदि किसी चीज़ की आवश्यकता है तो वो है हमारी-आप की एकजुटता की ।क्यूंकि एकजुटता ही वह हथियार है जिसके द्वारा सभी के हाथो में नियुक्ति पत्र आ सकता है । याद रखिये ,, इस नाजुक और सम्वेदनशील मौके पर यदि हम ज़रा सा भी विखंडित हुए और अपनी ढपली अपना राग अलापे ,, तो किसी के हाथ कुछ नही आएगा ।
दोस्तों अब आगे की रणनीति यही होनी चाहिए कि समस्त लो मेरिट वाले एकजुट हो कर एक काबिल वकील (यदि सम्भव हो तो कपिल सिब्बल या उनके स्तर का कोई अन्य) करने पर विचार किया जाए
जिसके द्वारा कोर्ट में अपना पक्ष मजबूती से रखा जाए ।सरकारी वकील ने खुद admit किया है कि हमारे पास लगभग तीन लाख रिक्तियां हैं । जिसके base पर कोर्ट ने सभी 65%,,70% वालों को नियुक्ति देने का आदेश दिया है ।
मित्रों ,, सरकार ने आप की काउंसिलिंग करवा के आदेश का आधा पालन कर लिया है अर्थात आधी विजय प्राप्त हो चुकी है । अब बची हुई आधी लड़ाई की रुपरेखा बनानी है । याद रहे जरा भी चुके तो ये सरकार कोर्ट को ये convince करा देगी कि उसकी सारी रिक्तियां भर चुकी हैं । इसलिए किसी भी ऐसे-वैसे अधिवक्ता का चुनाव नही करना है । पैसा भले ही लगे ,, वकील ढंग का हो । जो भी गुट हमारी काउंसिलिंग को नियुक्तिपत्र में बदलने की जिम्मेदारी लेगा ,, हम उसी का समर्थन करेंगे ।अब समय बहुत कम बचा है । निर्णय शीघ्र लेने की आवश्यकता है ।हम लोगों को कोई नेतागिरी नही चाहिए सिर्फ नौकरी से मतलब है । पहले 97/105 का complaince हो ,, जिस से कि काउंसिलिंग को नियुक्तिपत्र में तब्दील किया जा सके ।
97/105 के नीचे वाले एकजुट रहें जिस से सभी के समायोजन की आसान हो जाए ।
टेट के लगभग सभी शीर्ष नेताओं को नियुक्ति पत्र मिल चूका है ।इसलिए जो भी निर्णय लेना है ,, पीड़ितों को ही लेना है ।।
याद रखिये --- सावधानी हटी दुर्घटना घटी ।।

 http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

Badaun Update : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 31/01/2015

Posted: 30 Jan 2015 08:10 PM PST

Badaun Update : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती  Latest News 31/01/2015



http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

टीजीटी परीक्षा में 2.33 लाख अभ्यर्थी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 31/01/2015

Posted: 30 Jan 2015 08:09 PM PST

माध्यमिक विद्यालयों के लिए शिक्षक भर्ती की सबसे बड़ी परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 233 केन्द्र
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से एक फरवरी को टीजीटी सबसे बड़ी परीक्षा की तैयारी कर ली गई है। चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी दूसरे चरण की परीक्षा में कुल 233253 शामिल होंगे। रविवार को होने वाली परीक्षा में पहली पाली में जीव विज्ञान के 67207 और गणित के 52232 परीक्षार्थी तथा दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान के 113714 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

चयन बोर्ड के सचिव जितेन्द्र कुमार ने बताया कि परीक्षा के लिए प्रदेश भर में पहली पाली में 10 बजे से 233 केन्द्रों और दूसरी पाली में दो बजे से कुल 209 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें इलाहाबाद में सबसे अधिक 48 परीक्षा केन्द्रों पर 39795 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में सामाजिक विज्ञान के अधिक परीक्षार्थी होने के कारण इसके लिए दूसरी पाली में अधिक केन्द्र बनाए गए हैं। विज्ञान वर्ग के परीक्षार्थी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में अधिक हैं, यहां पर पहली पाली में अधिक केन्द्र बनाए गए हैं।
कोर्ट के आदेश पर प्रवेश पत्र
चयन बोर्ड और डाक विभाग के बीच में गायब हुए आवेदन पत्रों के मामले में कोई निर्णय नहीं होने के बाद अभ्यर्थियों ने कोर्ट में याचिका दाखिल की। सचिव जितेन्द्र कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को कुल छह परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए।
इलाहाबाद में 48 केन्द्रों पर परीक्षा
चयन बोर्ड की ओर से होने वाली दूसरे चरण की टीजीटी परीक्षा में इलाहाबाद में सबसे अधिक परीक्षार्थी 39795 शामिल होंगे। इलाहाबाद में पहली पाली में जीव विज्ञान में 8191 तथा गणित में 4939 परीक्षार्थियों के लिए कुल 26 और दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान के 26665 परीक्षार्थियों के लिए कुल 48 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
कक्ष निरीक्षक के खिलाफ होगी एफआईआर
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. परशुराम पाल ने बताया कि पहले चरण की परीक्षा में कुछ परीक्षा केन्द्रों पर कक्ष निरीक्षकों की गड़बड़ी के कारण परीक्षार्थी ओएमआर की कार्बन कॉपी की दोनो प्रति लेकर चले गए थे। उन अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। चयन बोर्ड ने अबकी बार इस प्रकार की गलती के लिए कक्ष निरीक्षकों को जिम्मेदार बना दिया है। अब जिस कक्ष से परीक्षार्थी ओएमआर की कॉपी लेकर जाएगा, उसके कक्ष निरीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
हर केन्द्र पर तैनात होंगे मजिस्ट्रेट
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से रविवार को होने वाली टीजीटी परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए हर केन्द्र पर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। इसके साथ जिला विद्यालय निरीक्षकों से कहा गया है कि सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को ही परीक्षा ड्यूटी में लगाएं। किसी भी स्थिति में वित्तविहीन विद्यालय के शिक्षकों को परीक्षा कार्य में न लगाया जाए। नकल रोकने के लिए पूरी तैयारी की गई है।
जीव विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में शामिल होंगे सबसे अधिक परीक्षार्थी



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

No comments:

Post a Comment